Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व न्यायाधीश को किया बिहार क्रिकेट संघ का लोकपाल नियुक्त, BCCI को मिला था निर्देश

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 14 Aug 2025 03:55 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने सेवानिवृत्त न्यायाधीश एल नागेश्वर राव को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का लोकपाल नियुक्त किया। न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति आर. महादेवन की पीठ ने कहा कि वह किसी बाहरी ताकत के हस्तक्षेप या सदस्यों के आपसी विवादों के बिना एसोसिएशन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए यह आदेश पारित कर रही है।

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का लोकपाल नियुक्त किया।

     पीटीआई, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने सेवानिवृत्त न्यायाधीश एल नागेश्वर राव को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का लोकपाल नियुक्त किया। इसका उद्देश्य कुछ पदाधिकारियों की कथित अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करना है।

    न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति आर. महादेवन की पीठ ने कहा कि वह किसी बाहरी ताकत के हस्तक्षेप या सदस्यों के आपसी विवादों के बिना एसोसिएशन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए यह आदेश पारित कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकल पीठ ने किया था रद्द

    शीर्ष अदालत पटना उच्च न्यायालय के एक आदेश के खिलाफ याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश शैकेश कुमार सिंह को लोकपाल नियुक्त करने के एकल पीठ के निर्देश को रद्द कर दिया गया था।

    बीसीसीआई को दिया था निर्देश

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पूरा मामला लोकपाल की नियुक्ति के इर्द-गिर्द घूमता है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि एकल न्यायाधीश ने न्यायमूर्ति सिन्हा की नियुक्ति की थी, लेकिन उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने इस नियुक्ति को रद्द कर दिया था। साथ ही बीसीसीआई को नया लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश दिया था।

    परामर्श से दिया जाएगा मानदेय

    पीठ ने कहा, हम सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव को बिहार क्रिकेट संघ का लोकपाल नियुक्त करते हैं। दोनों पक्षों को न्यायमूर्ति राव के साथ एक औपचारिक बैठक करनी चाहिए ताकि बिहार क्रिकेट संघ के कामकाज की रूपरेखा तय की जा सके। न्यायमूर्ति राव को दिया जाने वाला मानदेय दोनों पक्षों के परामर्श से तय किया जाएगा।

    पद से हटा दिया गया है सचिव को

    सुनवाई के दौरान, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से उपस्थित वकील ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव आदित्य प्रकाश वर्मा के न्यायालय में आने के अधिकार पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि वर्मा को 2023 में ही पद से हटा दिया गया है।