वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं सालगिरह के कार्यक्रम में पहुंचे कांबली और गावस्कर, पृथ्वी शॉ ने की दिग्गजों से मुलाकात
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को 50 साल पूरे होने वाले हैं। 50वीं सालगिरह का जश्न शानदार अंदाज में शुरू हो चुका है। इसका समापन 19 जनवरी को होगा। 12 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर विनोद कांबली और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पहुंचे। इस दौरान पृथ्वी शॉ को दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के साथ देखा गया। जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली रविवार को मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में शामिल हुए। हाल ही में, कांबली अपने बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर सुर्खियों में रहे। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद फैंस ने खुशी जाहिर की। समारोह में उनकी उपस्थिति ने उनके शुभचिंतकों को बहुत राहत और खुशी दी है। कार्यक्रम में महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में पृथ्वी शॉ, सुनील गावस्कर और कांबली के साथ देखे गए। पृथ्वी शॉ अपने करियर के कठिन दौर से गुजर रहे हैं। शॉ, जिन्हें भारतीय क्रिकेट में एक होनहार प्रतिभा के रूप में देखा जाता था, ने पिछले साल कठिन दौर का सामना किया। दिसंबर 2024 में विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर होने के बाद, 25 वर्षीय सलामी बल्लेबाज आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में भी अनुबंध हासिल करने में विफल रहे।
आईसीयू में भर्ती हुए थे कांबली
बता दें कि कांबली को 21 दिसंबर को स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जिसमें यूरिन संक्रमण और शरीर में ऐंठन शामिल थी, लेकिन बाद में डॉक्टरों ने कहा कि 52 वर्षीय कांबली के मस्तिष्क में थक्के भी थे। नए साल के संदेश में, कांबली ने लोगों से शराब और नशीली दवाओं से दूर रहने का आग्रह किया, चेतावनी दी कि ऐसी बुराइयां जीवन को बर्बाद कर सकती हैं। पूर्व आक्रामक बल्लेबाज ने यह भी साझा किया कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे।
50वीं सालगिरह का शुरू है जश्न
गौरतलब हो कि 19 जनवरी 2025 को मुंबई के आईकॉनिक वानखेड़े स्टेडियम को 50 साल पूरे होने वाले हैं। 50वीं सालगिरह का जश्न शानदार अंदाज में शुरू हो चुका है, जिसका समापन 19 जनवरी को होगा। पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर, विनोद कांबली, और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ रविवार (12 जनवरी) को इवेंट में शामिल हुए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
गौरतलब हो कि खराब फॉर्म की वजह से पृथ्वी शॉ भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 2021 में खेला था। तब से वह भारतीय टीम में वापसी की राह तलाश रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'Prithvi Shaw खुद का दुश्मन है', विजय हजारे ट्रॉफी में जगह नहीं देने पर मुंबई क्रिकेट ने तोड़ी चुप्पी
यह भी पढे़ं- Prithvi Shaw को क्यों मुंबई की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए किया ड्रॉप? रिपोर्ट से सामने आई वजह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।