Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prithvi Shaw को क्यों मुंबई की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए किया ड्रॉप? रिपोर्ट से सामने आई वजह

    25 साल के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मुंबई की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम से ड्रॉप किया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी ने बल्ले से रन जरूर बनाए थे लेकिन उन्हें फिटनेस की वजह से खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। अब उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम ने ड्रॉप किया हैं जिसके पीछे की वजह भी फिटनेस मानी जा रही हैं।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 19 Dec 2024 11:27 AM (IST)
    Hero Image
    Prithvi Shaw को क्यों मुंबई की टीम ने किया ड्रॉप? सामने आई वजह

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Prithvi Shaw Dropped by Mumbai reason: 25 साल के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मुंबई की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम से ड्रॉप किया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी ने बल्ले से रन जरूर बनाए थे, लेकिन उन्हें फिटनेस की वजह से खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्श में भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में रुचि नहीं दिखाई। इस बीच उन्होंने हाल ही में एक इमोशनल मैसेज शेयर किया। उन्होंने लिखा कि भगवान मुझे बताइये, मुझे और क्या-क्या देखना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पृथ्वी के इस भावुक बयान के बाद एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये खुलासा हुआ है कि क्यों पृथ्वी को मुंबई की टीम ने ड्रॉप किया? आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

    Prithvi Shaw को क्यों मुंबई की टीम ने किया ड्रॉप? सामने आई वजह

    दरअसल, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने पृथ्वी को बाहर करने के अपने फैसले के पीछे की वजह का खुलासा किया है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ताओं के बीच उनकी फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई है और इसने इस फैसले के पीछे की वजह उनकी फिटनेस है।

    मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के भीतर निर्णय लेने वाले अधिकारी स्थिति को अलग तरह से देखते हैं। इसमें कोई संदेह नही हैं कि शॉ को अपनी फिटनेस और अनुशासन संबंधी मुद्दों पर काम करने की जरूरत है। उन्हें अपनी फिटनेस, अनुशासन और प्रदर्शन पर काम करने की जरूरत है। मुख्य मुद्दा फिटनेस है। आप मैच देखते हैं। आपको छवि मिल जाती है, है न? उनके फ्रेम को देखकर, फिटनेस संबंधी मुद्दे सभी को पता चल जाता हैं। हमें उम्मीद है कि वह इन मुद्दों पर काम करेंगे और मजबूत वापसी करेंगे। हम सभी उनकी प्रतिभा को जानते हैं। 

    यह भी पढ़ें:  पृथ्वी शॉ फिर टीम से बाहर, तूफानी बल्लेबाजी दिखाने वाले अजिंक्य रहाणे नहीं बचा पाए जगह, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में गजब हो गया

    Prithvi Shaw ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था भावुक मैसेज

    दरअसल, मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले तीन राउंड के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड का एलान किया है और इसमें शॉ का नाम शामिल नहीं है। पृथ्वी शॉ को इस फैसले से काफी झटका लगा और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक स्टोरी शेयर कर लिखा कि भगवान मुझे बताइये, मुझे और क्या-क्या देखना पड़ेगा। अगर 65 पारियों में 55.7 के औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से 3399 रन के बावजूद मैं काफी नहीं हूं। लेकिन मेरा भरोसा आप में बना रहेगा, और उम्मीद करता हूं कि लोगों का विश्वास भी मुझमें बना रहेगा, क्योंकि यह तय है कि मैं वापसी करूंगा। ओम साइ राम।।

    बता दें कि पृथ्वी शॉ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 9 मैचों में 197 रन बनाए, लेकिन इसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं था। शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया था, जिसके बाद वह ऑक्शन में 75 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे थे, लेकिन शॉ को किसी ने नहीं खरीदा।

    विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम

    श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष महात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शार्दूल ठाकुर, रॉयस्टन डायस, जुनैद खान, हर्ष तन्ना, विनायक भोइर।