Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunil Gavaskar Net Worth: महल जैसे घर में रहते हैं 'लिटिल मास्टर', नेटवर्थ जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश!

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 07:09 AM (IST)

    Sunil Gavaskar Net Worth टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर 76 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 10 जुलाई 1949 को हुआ था। लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर गावस्कर ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स बनाए। टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले उन्होंने ही 10000 रनों का आंकड़ा छुआ था। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में।

    Hero Image
    Sunil Gavaskar Net Worth: लिटिल मास्टर की नेटवर्थ कितनी?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sunil Gavaskar Net Worth in hindi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर अपने समय के महान खिलाड़ियों में से एक रहे। वह दुनिया ऐसे पहले प्लेयर रहे, जिन्होंने टेस्ट में 10 हजार रन का आकंड़ा छूआ। वहीं, जब भी उनका नाम लिया जाता तो हर किसी के दिमाग में 1983 विश्व कप की वो तस्वीर बनती हैं, जो भारत के लिए गर्व का पल रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गावस्कर भी उस भारतीय टीम का हिस्सा रहे, जिन्होंने 1983 में पहली बार विश्व कप का खिताब जीता था। लिटिल मास्टर के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो भारत के लिए 125 टेस्ट मैच खेलते हुए 10122 रन बनाए। वहीं, 108 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 4966 रन अपने नाम किए। ऐसे में आज जानते हैं सुनील गावस्कर की नेटवर्थ के बारे में।

    Sunil Gavaskar Net Worth: कितनी हैं सुनील गावस्कर की नेटवर्थ?

    अगर बात करें सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar Indian Cricketer) की नेटवर्थ के बारे में स्पष्ट जानकारी कही नहीं दी गई है। सेलिब्रेटिनेटवर्थ डॉट कॉम के अनुसार, उनकी नेटवर्थ करीब 30 मिलियन डॉलर यानी 226.82 करोड़ रुपये के करीब हैं। वहीं, गावस्कर की नेटवर्थ 4.75 मिलियन डॉलर हैं यानी 36 करोड़ रुपये हैं, जो उन्हें भारत के मैचों में कमेंट्री करते हुए कमाई हैं। आईपीएल में कमेंट्री के लिए उन्होंने डॉलर 2.5 मिलियन मिलते हैं, जो कि इंडियन करेंसी के अनुसार, 18.9 करोड़ रुपये हैं।

    पहली स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के फाउंडर हैं सुनील गावस्कर

    सुनील गावस्कर क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद से कमेंट्री से जुड़ गए थे, लेकिन इसके साथ ही बिजनेस में उन्होंने खुद को स्थापित किया। 1985 में सुनील गावस्कर ने भारत की पहली स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी बनाई। फिलहाल वह इस कंपनी के डायरेक्टर हैं। यह कंपनी स्पॉन्सरशिप से लेकर बड़े चैनलों के लिए वीडियो तक बनाती है। वहीं, कुछ बड़े स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स भी होस्ट करती है, जैसे एनुअल CEAT अवॉर्ड्स।

    यह भी पढ़ें: Sunil Gavaskar ने बीमारियों से जूझ रहे Vinod Kambli की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, हर महीने करेंगे मोटी रकम से मदद

    पीएम केयर्स फंड में डोनेट करते हैं Sunil Gavaskar

    कोरोना महामारी से जंग के लिए सुनील गावस्कर ने पीएम केयर फंड में 59 लाख रुपये डोनेट किए थए। मुंबई क्रिकेटर अनमोल मुजुमदार ने सबसे पहले ये खबर रिवील की थी, कि वह क्यों डोनेशन कर रहे हैं। सुनील गावस्कलर ने इसके अलावा टीम इंडिया के 35 सेंचुरी जड़ने के लिए पीएम केयर फंड में 35 लाख रुपये भी डोनेट किए थे, जबकि महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंज के लिए उन्होंने 24 लाख रुपये डोनेट किए।

    2025 की शुरुआत में टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि सुनील गावस्कर चैम्‍प्‍स फाउंडेशन के जरिए भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) की मदद के लिए आगे बढ़े। कांबली जो कि स्वास्थय और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, उन्हें अब गावस्कर हर महीने 30 हजार रुपये देंगे।

    इसके अलावा कांबली को मासिक राशि के साथ-साथ 30,000 रुपये की वार्षिक चिकित्सा सहायता भी प्रदान करेंगे। यानी कि सालाना कांबली को 3 लाख 60 हजार रुपये मिलेंगे। बता दें कि गावस्कर और कांबली जनवरी में वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ समारोह के लिए एक-दूसरे से भी मिले थे।

    गोवा में रहते हैं सुनील गावस्कर

    सुनील गावस्कर एक मुंबईकर हैं, लेकिन वह गोवा में रहते हैं। गोवा में समंदर के किनारे एक आलीशान हवेली में गावस्कर रहते हैं, जिसे  इस्प्रावा विला कहा जाता है। सुनील गावस्कर अपनी पत्नी मार्शनील गावस्कर और बेटे रोहन गावस्कर के साथ रहते हैं। 

    महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं लिटिल मास्टर

    सुनील गावस्कर को महंगी गाड़ियों का शौक हैं। उनकी गैराज में डेढ़ करोड़ से ज्यादा की कीमत वाली MG Hector Plus 1.2 करोड़ से ज्यादा कीमत की BMW 7 series, 70 लाख रुपये वाली BMW 5 series कारें हैं।