Sunil Gavaskar Dance: 'दिल तो बच्चा है', भारत की जीत के बाद बच्चे बन गए सुनील गावस्कर, उछल-उछलकर किया डांस, Video वायरल
भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया तीसरी बार ये टूर्नामेंट जीतने में सफल रही। इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न मना और भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी मैदान पर जमकर जश्न मनाया। उन्होंने मेदान पर ही जमकर डांस किया और मस्ती की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल तो बच्चा है जी... इश्किया फिल्म का ये गाना तो सुना ही होगा। काफी मशहूर है। इसके बोल के मायने ये हैं कि उम्र चाहे कितनी भी हो कुछ मामले ऐसे होते हैं जहां दिल बच्चा बन जाता है। उम्र का उसके ऊपर कोई प्रभाव नहीं होता। इश्क में अक्सर ऐसा होता है। इश्क किसी से भी हो सकता है। भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का क्रिकेट के प्रति ये इश्क जगजाहिर है। बढ़ती उम्र ने इसे कम नहीं किया है। इसकी एक बानगी चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल में देखने को मिली।
टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। इसके बाद तो गावस्कर के अंदर का बच्चा बाहर आ गया और कूद-कूदकर टीम इंडिया के जश्न में सरीक होने के लिए उतावला होने लगा। चेहरे पर खुशी और आंखों में क्रिकेट का प्यार कदमों की उछल-कूद से बाहर आ रहा था।
जमकर किया डांस
जीतने के बाद जब टीम इंडिया ट्रॉफी उठाने गई तो सुनील गावस्कर स्टार स्पोर्ट्स पर पैनल डिसक्शन में व्यस्त थे। वह मैदान पर ही थे। उनके पीछे ही टीम इंडिया ट्रॉफी उठा रही थी। गावस्कर से रहा नहीं गया और वह टीम इंडिया को ट्रॉफी उठाते देख डांस करने लगे। गावस्कर हाथ हवा में लहराकर जमकर उछलने लगे और ताली बजाकर डांस करने लगे। स्टार स्पोर्ट्स की प्रेजेंटर मयंती लैंगर भी गावस्कर का ये डांस देख काफी खुश थीं। गावस्कर के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी।
ये पहली बार नहीं है जब गावस्कर ने इस तरह का जश्न मनाया है। टी20 वर्ल्ड कप-2022 में भारत और पाकिस्तान के मैच में भी ये नजारा देखने को मिला था। मैच काफी रोमांचक था और विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए भारत को जिता दिया था। जैसे ही टीम इंडिया जीती थी गावस्कर बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर जमकर नाचे थे।
आठ महीनों में दूसरी ट्रॉफी
भारत की ये आठ महीनों में दूसरी ट्रॉफी है। भारत ने इससे पहले जून-2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था और अब चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। ये दोनों खिताब टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही जीते हैं। वह एक से ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले ये काम एमएस धोनी ने किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।