Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत की तुलना टेनिस स्टार अल्कराज से की, जानें ऐसा क्यों कहा?

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 10 Jul 2025 11:03 PM (IST)

    विंबलडन की मेजबानी कर रहे प्रतिष्ठितऑल इंग्लैंड लान टेनिस क्लब का दौरा करने के बाद गावस्कर ने कहा कि पंत और अल्कराज काफी हद तक एक जैसे हैं। गावस्कर ने स्टार स्पो‌र्ट्स पर कहा कि अल्कराज बहुत अच्छी तरह से मूव कर रहे हैं और उनके पास सभी शॉट खेलने की क्षमता है।

    Hero Image
    ऋषभ पंत की तुलना कार्लोस अल्कराज से। फोटो- PTI

     लंदन, प्रेट्र। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारत के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तुलना विंबलडन सिंगल्स के गत चैंपियन स्पेन के कार्लोस अल्कराज से की है। क्योंकि दोनों ने अप्रत्याशित प्रदर्शन करके अपने-अपने खेलों को रोमांचक बना दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंबलडन की मेजबानी कर रहे प्रतिष्ठितऑल इंग्लैंड लान टेनिस क्लब का दौरा करने के बाद गावस्कर ने कहा कि पंत और अल्कराज काफी हद तक एक जैसे हैं। गावस्कर ने स्टार स्पो‌र्ट्स पर कहा कि अल्कराज बहुत अच्छी तरह से मूव कर रहे हैं और उनके पास सभी शॉट खेलने की क्षमता है।

    कभी-कभी शोमैन

    गावस्कर ने कहा कि वह कभी-कभी थोड़े शोमैन भी हो सकते हैं जब आपको लगता है कि उन्हें शॉट लगाकर प्वाइंट जीतना चाहिए तो वह ड्रॉप शॉट लगाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन लोग यही देखने आते हैं, यह पंत को देखने जैसा है।

    लिटिल मास्टर ने कहा कि पंत के साथ आपको अप्रत्याशित की उम्मीद करनी होती है। इसी तरह अल्कराज के साथ आपको अप्रत्याशित की उम्मीद करनी होती है। यही बात उन्हें इतना रोमांचक बनाती है।

    सेमीफाइनल में पहुंचे अल्कराज

    बता दें कि अल्कराज विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। यहां उनका सामना टेलर फ्रिट्ज से होगा। दूसरी ओर, पंत इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। वह इंग्लैंड में एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बने हैं।

    गौरतलब हो कि विंबलडन 2025 देखने के लिए क्रिकेट से जुड़े कई प्रतिष्ठित नाम रॉयल बॉक्स में देखे गए। इनमें विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, जेम्स एंडरसन, जो रूट, अजिंक्य रहाणे और दीपक चाहर जैसे क्रिकेटर्स शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें- Team India World Record: भारतीय टीम का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज को इस मामले में छोड़ा पीछे

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'बोरिंग टेस्ट क्रिकेट में आपका स्वागत है', शुभमन गिल ने 'बैजबॉल' का उड़ाया मजाक, रूट-पोप पर किया स्लेज