Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunil Gavaskar ने चुनी भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग 11; 3 इंग्लिश प्‍लेयर्स को ही दी जगह; गिल को नहीं सौंपी कप्‍तानी

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 03:49 PM (IST)

    Sunil Gavaskar playing 11 पूर्व भारतीय क्रिकटर सुनील गावस्‍कर ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी संयुक्त भारत-इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन चुनी। इस टीम में उन्‍होंने भारतीय टीम को जमकर सपोर्ट किया और 11 में इंग्‍लैंड के सिर्फ 3 प्‍लेयर्स को जगह दी है। उन्होंने केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग की जिम्‍मेदारी सौंपी। टीम का कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स को बनाया है।

    Hero Image
    8 भारतीयों की दी जगह। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पूर्व भारतीय कप्‍तान सुनील गावस्‍कर ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी संयुक्त भारत-इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन चुनी है। अपनी इस टीम में उन्‍होंने भारतीय टीम को जमकर सपोर्ट किया है। साथ ही अपनी 11 में इंग्‍लैंड के सिर्फ 3 प्‍लेयर्स को ही जगह दी है। उन्होंने केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग की जिम्‍मेदारी सौंपी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल ने बनाए 500 से ज्‍यादा रन

    केएल राहुल ने इस सीरीज में 53.20 की औसत से दो शतकों के साथ 532 रन बनाए। वहीं यशस्‍वी जायसवाल भी पीछे नहीं रहे। उन्‍होंने 41.10 की औसत से दो शतकों के साथ 411 रन ठोके। सीरीज में 4 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने वाले भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल को गावस्‍कर ने 3 नंबर पर जगह दी। गिल इस सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने 5 मैच की 10 पारियों में 75.40 की औसत और 65.57 की स्‍टाइक रेट से 754 रन बनाए। इस दौरान गिल के बल्‍ले से 4 शतक निकले।

    रूट को 4 नंबर पर मौका

    इंग्लैंड के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले जो रूट को इस टीम में 4 नंबर पर जगह दी है। रूट ने सीरीज की 9 पारियों में 67.12 की औसत से 537 रन बनाए। इस दौरान ने 3 शतक भी ठोके।

    गावस्कर ने ऋषभ पंत को पांचवें नंबर पर चुना। पंत अपनी विस्‍फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्‍होंने 4 टेस्‍ट खेले और 479 रन बनाए। चोट के कारण वह 5वां मुकाबला नहीं खेल पाए। पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी 11 में तीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को चुना।

    स्‍टोक्‍स ने चटकाए 4 विकेट

    बेन स्‍टोक्‍स ने इस सीरीज में 17 विकेट चटकाने के साथ ही 304 रन भी बनाए। चोट के चलते वह द ओवल में बाहर बैठे हैं। ऐसे में ओली पोप कप्‍तानी कर रहे हैं। जडेजा और सुंदर ने मिलकर बल्ले से 800 रन और गेंद से 14 विकेट लिए हैं। सुनील गावस्कर ने अपने विशेषज्ञ गेंदबाजों के रूप में तीन तेज गेंदबाजों को चुना है। इनमें जोश टंग, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज शामिल हैं।

    जोश टंग ने 29.05 की औसत से 19 विकेट लिए। वहीं सिराज अब तक 21 विकेट चटका चुके हैं। वह सीरीज में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते 3 टेस्‍ट खेलने वाले बुमराह ने 14 शिकार किए हैं। इस दौरान उन्‍होंने दो बार 5 विकेट हॉल लिए।

    सुनील गावस्कर की भारत-इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन

    केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, जो रूट, ऋषभ पंत, बेन स्टोक्स (कप्तान), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जोश टंग, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

    यह भी पढ़ें- रवींद्र जडे-जा: द ओवल में भी नहीं थमा जड्डू का बल्‍ला, एक झटके में तोड़ा गावस्‍कर-विराट का रिकॉर्ड

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: रिकॉर्ड तोड़ने से चूके शुभमन गिल फिर भी सुनील गावस्कर ने कप्तान को दिया खास तोहफा