Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: रिकॉर्ड तोड़ने से चूके शुभमन गिल फिर भी सुनील गावस्कर ने कप्तान को दिया खास तोहफा

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 11:11 AM (IST)

    भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने दिग्गज सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। हालांकि इसके बावजूद भी गावस्कर ने शुभमन गिल को याद के तौर पर एक खास तोहफा दिया। दरअसल गिल एक टेस्ट सीरीज में सुनील गावस्कर के सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड से पीछे रह गए। गिल ने इंग्लैंड गे खिलाफ पांच टेस्ट मैच 754 रन ही बना सके।

    Hero Image
    शुभमन गिल नहीं तोड़ पाए सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम की स्थिति अच्छी है। तीसरे दिन बल्ले से शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एक विकेट गंवा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, मैच का सबसे यादगार पल लंदन में दिन का खेल खत्म होने के बाद आया। जब पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल के साथ एक खास पल साझा किया। गिल ने मैच की दोनों पारियों में 21 और 11 रन बनाए, लेकिन वह किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकाम रहे।

    गिल ने पुरी सीरीज में बनाए 754 रन

    गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए थे। वहीं, गिल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 754 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने के बाद गावस्कर ने गिल को एक खास हस्ताक्षर वाली टोपी और एक शर्ट भेंट की। गावस्कर ने कहा, 'यह मेरी साइन की हुई एक छोटी सी टोपी है, जो मैं बहुत कम लोगों को देता हूं।' इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    भारत ने ली 374 रन की बढ़त

    बता दें कि भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल की 118 रन की पारी खेली। आकाश दीप के 66 रन तो रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 53-53 रन जोड़कर टीम इंडिया को दूसरी पारी में कुल 396 रन बनाने में मदद की। इसके चलते भारत ने इंग्लैंड को 374 रन का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। गस एटकिंसन ने तीन और जेमी ओवरटन ने दो विकेट मिले।

    भारत को चाहिए 8 विकेट

    इंग्लैंड ने दिन के आखिरा सत्र में अपना एक विकेट गंवा दिया। जैक क्रॉली 14 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 50 रन बना लिए हैं। टीम को मैच जीतने के लिए 324 रनों की जरूरत है, जबकि भारत को 8 विकेट और चाहिए होंगे।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: रोमांचक मोड़ पर द ओवल टेस्ट, यशस्वी जायसवाल का शतक भी नहीं भारत की जीत की गारंटी, किसी भी ओर जा सकता है मैच