Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sunil Gavaskar Birthday: पैदा होते ही गुम हो गए थे गावस्कर, आज क्रिकेटर नहीं, बल्कि होते मछुआरे

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 09 Jul 2023 08:00 AM (IST)

    Sunil Gavaskar सुनील गावस्कर कल यानी 10 जुलाई को अपना 74वां बर्थडे मनाएंगे। ऐसे में उनके इस खास दिन से पहले ही उनसे जुड़े कई किस्से सुर्खियां बटोर रहे है। उन्हीं में से एक किस्सा उनके पैदा होते वक्त मां से बिछड़ने का रहा। आइए इस आर्टिकल के जरिए विस्तार में जानते हैं गावस्कर के इस दिलचस्प किस्से के बारे में।

    Hero Image
    Sunil Gavaskar 74th Birthday: पैदा होते ही मां से बिछड़ गए थे गावस्कर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Sunil Gavaskar Birthday। दुनिया में जन्मे हर बच्चे के लिए मां-बाप ही उसके पहले भगवान होते है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बचपन में गलती से अगर आप अपने मां-बाप से बिछड़ जाते तो क्या होता? हम आज इसलिए ये बात कर रहे है, क्योंकि ऐसा ही किस्सा भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर सुनील गावस्कर के साथ हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunil Gavaskar 74th Birthday: पैदा होते ही मां से बिछड़ गए थे गावस्कर

    बता दें कि 1949 में मुंबई के पुरंदरिया अस्पताल में एक बच्चे का जन्म हुआ। ऐसे मौके पर बच्चे को देखने के लिए परिवार वाले और कई रिश्तेदार पहुंचे। वहां पहुंचकर एक रिश्तेदार ने देखा कि बच्चे के कान में छोटा सा छेद है। कुछ दिन बाद जब दौबारा वह अस्पताल गए तो देखा कि बच्चे के कान में कोई छेद नहीं था।

    उन्हें शक हुआ कि ये बच्चा बदला गया है। ऐसे में हॉस्पिटल में काफी हंगामा मच गया और छानबीन के बाद बच्चा मछुआरन के पास मिला। फिर बच्चे को उसकी असल मां के पास ले जाया गया। हैरान कर देनी बात ये है कि ये बच्चा और कोई नहीं बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ही थे, जो पैदा होते ही अपनी मां से बिछड़ने वाले थे, लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और ऐसा होने से वह बच गए।

    आज सुनील गावस्कर कल यानी 10 जुलाई को अपना 74वां बर्थडे मनाएंगे। ऐसे में उनसे जुड़े कई किस्से आज से ही सुर्खियों में बने। उन्हीं में से एक किस्सा उनके पैदा होते वक्त मां से बिछड़ने का रहा। आइए विस्तार में जानते हैं ये दिलचस्प किस्सा।

    अपनी किताब में गावस्कर ने लिखा ये किस्सा

    बता दें कि 9 जुलाई 1949 को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का जन्म हुआ था। गावस्कर न सिर्फ भारत के, बल्कि दुनिया के सबसे महान ओपनर्स में से एक रहे। उनके जन्म को लेकर ये कोई फिल्मी कहानी नहीं है। ये कहानी है भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) एकदम सच है। इस किस्से का खुलासा उन्होंमे खुद अपनी किताब 'Sunny Days' में किया था। उनका कहना था कि किस्मत ने जन्म के वक्त उनका साथ दिया नहीं तो वे मुंबई के समुद्र तट पर आज मछली पकड़ रहे होते और उन्हें कोई नहीं जानता।

    उन्होंने अपनी किताब में इस बारे में बताते हुए लिखा, अस्पताल की नर्स ने गलती से उन्हें वहां किसी मछुआरे की पत्नी के पास रख दिया था और उसके बच्चे को गावस्कर की मां के पास।

    ऐसे में अदला-बदली की वजह से उनका परिवार काफी परेशान हो गया था। गावस्कर ने आगे लिखा कि अगर उस दिन मेरे रिश्तेदार ने मेरे कान में छेद पर ध्यान नहीं दिया होता, तो हो सकता था कि मैं आज मछुआरा होता।

    ऐसा रहा गावस्कर का क्रिकेट करियर

    बता दें कि सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में 125 टेस्ट की 214 पारियों में 10,122 रन बनाए, जिसमें 34 शतक शामिल थे। बता दें कि गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज हैं।

    उनकी उपलब्धियों के चलते उन्हें लिटिल मास्टर के नाम से बुलाया जाता है। गावस्कर ने पूरे क्रिकेट करियर में कुल 108 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.13 की बल्लेबाजी औसत से कुल 3092 रन बनाए हैं। वनडे मैचों में उनका सर्वोच्च स्कोर 103 रनों का रहा है।