टेस्ट में WI के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज, लिस्ट में दूर-दूर तक नहीं कोहली-रोहित का नाम
Five Indians Batsman with Most Test Runs against WI वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम दर्ज हैं। गावस्कर को हमेशा से ही कैरेबियाई अटैक बेहद रास आया। उन्होंने कैरेबियाई बॉलिंग अटैक के खिलाफ 13 शतक भी जमाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। 1970-80 के दशक में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों की वर्ल्ड क्रिकेट में तूती बोलती थी। दुनिया का बड़े से बड़ा बल्लेबाज कैरेबियाई गेंदबाजों का सामना करने में हिचकिचाता था। कहा जाता है कि वेस्टइंडीज के फास्ट बॉलर उस दौर में गोली से रफ्तार से गेंद फेंका करते थे और उनका निशाना बल्लेबाज का सिर हुआ करता था। मैलकम मार्शल, माइकल होल्डिंग जैसे गेंदबाज बॉल से आग बरपाते थे।
हालांकि, उस दौर में भी भारत का एक बल्लेबाज इन बॉलर्स की आंख में आंख डालकर सामना करता था। नाम था सुनील गावस्कर। भले ही कैरेबियाई बॉलिंग अटैक में अब वो दमखम ना रह गया हो, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में आज भी भारतीय बल्लेबाजों का जलवा कायम है। आइए आपको बताते हैं उन पांच भारतीय बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन जड़े हैं।
1. सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर को हमेशा से ही वेस्टइंडीज का बॉलिंग अटैक बेहद रास आता है। यही वजह है कि कैरेबियाई टीम के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड आज भी गावस्कर के ही नाम है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले 27 मैचों की 48 पारियों में कुल 2,749 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं।
2. राहुल द्रविड़
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं। टीम इंडिया के मौजूद हेड कोच ने कैरेबियाई अटैक के खिलाफ 23 मैचों की 38 पारियों में कुल 1,978 रन बनाए हैं। इस दौरान भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले द्रविड़ के बैट से 5 सेंचुरी और 13 फिफ्टी निकली है।
3. वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने कैरेबियाई गेंदबाजों का सामना करते हुए 22 मैचों की 36 पारियों में कुल 1,715 रन कूटे हैं। लक्ष्मण ने इस दौरान 4 सेंचुरी, तो 11 अर्धशतक लगाए हैं।
4. सचिन तेंदुलकर
वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 21 मैचों की 32 पारियों में 1,630 रन निकले हैं। मास्टर ब्लास्टर ने इस दौरान 3 शतक और 10 अर्धशतक जमाए हैं। सचिन भारत की तरफ से कैरेबियाई अटैक के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
5. दिलीप वेंगसरकर
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर दिलीप वेंगसरकर का नाम है। उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में खेली 40 पारियों में 44 की औसत से 1,596 रन बनाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।