Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs Oman: ओमान के खिलाफ Suryakumar Yadav ने क्‍यों नहीं की बल्‍लेबाजी? भारतीय दिग्‍गज ने गिना दिए कई कारण

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:05 PM (IST)

    एशिया कप 2025 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारतीय टीम ने ओमान को हराया। कमजोर मानी जा रही ओमान के खिलाफ भारतीय टीम ने कई प्रयोग किए। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया। वहीं कप्‍तान सूर्यकुमार यादव बल्‍लेबाजी करने ही नहीं उतरे। ऐसे में स्‍काई की काफी आलोचना भी हो रही है। इस बीच दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर ने स्‍काई का बचाव किया है।

    Hero Image
    सूर्यकुमार यादव पैड पहनकर बैठे रहे थे। इमेज- पीटीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारतीय टीम का सामना ओमान से हुआ था। कमजोर मानी जा रही ओमान टीम के खिलाफ भारतीय टीम ने कई प्रयोग किए। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया। वहीं कप्‍तान सूर्यकुमार यादव बल्‍लेबाजी करने ही नहीं उतरे। ऐसे में स्‍काई की काफी आलोचना भी हो रही है। इस बीच दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर ने स्‍काई का बचाव किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11वें नंबर पर आते स्‍काई

    भारत ने यूएई और पाकिस्तान को हराने के बाद ही सुपर-4 का टिकट कटा लिया था। ऐसे में कप्‍तान लोअर ऑर्डर को बल्‍लेबाजी का मौका देना चाहते थे। इसलिए ओमान के खिलाफ बैटिंग ऑर्डर में बदलाव देखने को मिला। सूर्या ने खुद को 11वें नंबर पर रखा। 3 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने अर्धशतक लगाया। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और शिवम दुबे को बल्‍लेबाजी मिली।

    प्रैक्टिस की जरूरत नहीं थी

    गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान के साथ बातचीत में कहा, "अगर वह एक ओवर भी बल्लेबाजी करते तो कुछ चौके-छक्के लगा सकते थे और यह उनके लिए अच्छा होता। लेकिन जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी की शायद उन्हें बल्लेबाजी अभ्यास की जरूरत नहीं है।"

    गावस्‍कर ने कहा, "सूर्यकुमार यादव ने शायद सोचा होगा कि अगर भारत किसी मैच में जल्दी विकेट गंवा देता है तो कुलदीप यादव की बल्लेबाजी काम आ सकती है। शायद इसीलिए उन्होंने कुलदीप को बल्लेबाजी के लिए भेजा होगा।" गावस्कर ने सूर्यकुमार की अलग सोच की तारीफ की।

    अलग सोच रखते हैं स्‍काई

    भारतीय दिग्‍गज ने कहा, "वह बहुत ही अलग तरह की सोच वाले कप्‍तान हैं। हमने श्रीलंका में देखा कि उन्होंने खुद गेंदबाजी की और रिंकू सिंह को भी गेंद थमाई। उन्होंने मैच का रुख पलट दिया, जो हाथ से फिसलता हुआ लग रहा था और भारत को मैच जिताया।" वह नई तरह की सोच रखते हैं। शायद इसीलिए उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की और कुलदीप और अर्शदीप सिंह को मैदान पर उतारा।"

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK Playing 11: पाकिस्‍तान पर दूसरी 'सर्जिकल स्‍ट्राइक' के लिए तैयार टीम इंडिया, महामुकाबले में 2 बदलाव जरूर करेंगे सूर्या

    यह भी पढ़ें- 'Asia Cup और ICC जहन्नुम में जाए': पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग में क्या गुफ्तगू हुई? अंदर के आदमी ने फोड़ा भांडा