IND vs ENG: ‘Stupid’ ऋषभ पंत बने ‘Superb’, शतक देख 6 महीने बाद ही बदल गए सुनील गावस्कर के सुर
इंग्लैंड के खिलाफ Rishabh Pant के शतक जड़ने के बाद सुनील गावस्कर उनके फैन हो गए। उन्होंने पंत की तारीफ करते हुए तीन बार Superb, Superb, Superb भी कह दिया। इससे 6 महीने पहले सुनील गावस्कर ने पंत को Stupid, Stupid, Stupid बोला था।

सुनील गावस्कर ने पंत की तारीफ की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा। यह देखकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के सुर बदल गए। उन्होंने पंत की तारीफ करते हुए Superb कहा। हालांकि, 6 महीने पहले ही गावस्कर ने पंत को स्टुपिड कहा था।
दरअसल, भारतीय टीम 6 महीने पहले जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। तब वहां 26 से 30 दिसंबर 2024 के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला गया। इस मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने बहुत ही खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया था।
गावस्कर ने बोला था Stupid
तब कॉमेंट्री बॉक्स में मौजूद दिग्गज सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत की जमकर आलोचना की थी। उन्होंने पंत के खराब शॉट को देखकर गुस्से में तीन बार Stupid, Stupid, Stupid बोला था। इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।
अब इस घटना के करीब 6 महीने बाद इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत ने लाजवाब शतक जड़ा। इसे देख सुनील गावस्कर पंत के फैन हो गए। यही नहीं पंत की तारीफ में गावस्कर ने तीन बार Superb, Superb, Superb भी कह दिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Another 𝐒 word from Sunny G...𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑𝐁!🫡#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia pic.twitter.com/w1SF4t7KRz
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) June 21, 2025
भारत ने पहली पारी में बनाए 471 रन
मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए। भारत की इस पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की पारी खेली। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने 147 रन बनाए। पंत ने 134 रन की शानदार पारी खेली।
इस शतकीय पारी की बदौलत ऋषभ पंत ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। साथ ही सेना देशों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।