Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आखिरी है?...हां,' स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को पहले बता दिया था संन्यास का प्लान, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा!

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 08:32 PM (IST)

    स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से अचनाक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत के हाथों मिली शिकस्त के बाद स्टैंड इन कप्तान स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब उसी मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा। इस वीडियो में स्मिथ और कोहली एक दूसरे से बात करते हुए दिखाई दिए।

    Hero Image
    चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान स्टीव स्मिथ और विराट कोहली। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। हालांकि, एक शख्स को इसके बारे में पहले खबर हो गई थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है भारत के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली ने हाथ मिलाने के दौरान स्टीव स्मिथ से संन्यास के बारे में पूछा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो में स्टीव स्मिथ और विराट कोहली बात करते हुए दिखाई देते हैं। फिर कोहली स्टीव स्मिथ से कुछ पूछते हैं और स्मिथ इसका जवाब देते हैं। फिर कोहली भावुक होकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को गले लगा लेते हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कोहली ने स्मिथ से पूछा कि क्या है उनका आखिरी वनडे मैच था। इसके जवाब में स्मिथ ने हां कहा।

    वायरल वीडियो में दावा

    वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई है यह तो स्मिथ और कोहली ही बता सकते हैं। फिलहाल स्मिथ ने संन्यास की पुष्टि की है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में मिली हार के बाद स्टैंड इन कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से शिकस्त दी और फाइनल में जगह बनाई।

    स्मिथ ने बताया शानदार सफर

    स्टीव स्मिथ ने पीटीआई से बातचीत में कहा, यह शानदार सफर रहा और मैंने हर एक मिनट का आनंद लिया। बहुत सारे अद्भुत समय और अद्भुत यादें रही हैं। दो विश्व कप जीतना एक बड़ा आकर्षण था। साथी खिलाड़ियों का धन्यवाद जिन्होंने मेरे इस सफर में मेरा साथ दिया।

    स्मिथ ने आगे कहा, अब लोगों के लिए 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार मौका है, इसलिए ऐसा लगता है कि मेरा संन्यास का सही समय है। टेस्ट क्रिकेट खेलता रहूंगा, मुझे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और फिर घरेलू मैदान पर इंग्लैंड का इंतजार है। मुझे लगता है कि मुझे अभी भी टेस्ट में योगदान करने के लिए बहुत कुछ करना है।

    वनडे करियर

    बता दें कि स्टीव स्मिथ ने 170 वनडे मैच की 154 पारियों में 5800 रन बनाए हैं। स्मिथ के नाम वनडे में 12 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज हैं। स्मिथ का वनडे में व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर 164 रन रहा है। साल 2015 वनडे वर्ल्ड के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़ा था।

    यह भी पढे़ं- Steven Smith Retirement: भारत से मिली हार का गम नहीं झेल पाए स्टीव स्मिथ, अचानक ODI को कहा अलविदा