Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Steven Smith Retirement: भारत से मिली हार का गम नहीं झेल पाए स्टीव स्मिथ, अचानक ODI को कहा अलविदा

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 12:04 PM (IST)

    Steven Smith ODI Retirement ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास ले लिया। हालांकि वह टेस्ट और टी20I में खेलते हुए नजर आएंगे।

    Hero Image
    Steven Smith Retirement: भारत के खिलाफ हार के बाद स्टीव स्मिथ ने अचानक लिया संन्यास

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Steven Smith ODI Retirement: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से धूल चटाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और बड़ा झटका स्टीव स्मिथ ने दिया। स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास ले लिया। हालांकि, वह टेस्ट और टी20I में खेलते हुए नजर आएंगे।

    स्टीव स्मिथ ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि यह शानदार सफर रहा और मैंने हर एक मिनट का आनंद लिया। बहुत सारे अद्भुत समय और अद्भुत यादें रही हैं। दो विश्व कप जीतना एक बड़ा आकर्षण था। साथ ही कई शानदार टीम-साथियों ने भी इस जर्नी को शेयर किया।

    Steven Smith ODI Retirement: हार का गम नहीं पचा पाए स्टीव स्मिथ, अचानक ले लिया संन्यास

    दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बैटर स्टीव स्मिथ (Steve Smith Shocking ODI Retirement) ने भारत के खिलाफ मिली हार के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। दुबई में भारत के खिलाफ खेले गए Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल मैच में स्टीव स्मिथ ने 73 रन की पारी खेली थी। 

    उनके अलावा एलेक्स कैरी के बल्ले से 61 रन निकले और कंगारू टीम 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर सिमट गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और 4 विकेट से जीत हासिल कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एंट्री की।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy Final से पहले भारत की बढ़ी टेंशन, IND Vs AUS मैच के दौरान प्रमुख खिलाड़ी हुआ चोटिल

    मैच में मिली हार के बाद स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 35 साल के स्टीव ने वनडे में कुल 170 मैच खेले और 5800 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 43 का रहा, जिसमें 12 शतक और 35 हाफ सेंचुरी ठोकी। उन्होंने वनडे करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 12वें सर्वाधिक रन स्कोरर के रूप में फिनिश किया। 

    साल 2016 में स्टीव ने अपने करियर का सबसे बड़ा स्कोर (164 रन) न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। उन्होंने जब डेब्यू किया था तो लेग स्पिनिंग ऑलराउंडर के तौर पर किया था और उन्होंने वनडे में 28 विकेट झटके और कुल 90 कैच लिए।

    Steven Smith ने ODI से संन्यास लेने के बाद क्या कहा?

    स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया है। अब वह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेलते हुए नजर आएंगे। स्टीव ने वनडे को अलविदा कहने के बाद कहा कि ये सफर शानदार रहा और उन्होंने हर मिनट का आनंद लिया। यहां बहुत सारे अद्भुत समय और अद्भुत यादें हैं। इस जर्नी को साझा करने वाले कई शानदार साथियों के साथ-साथ दो विश्व कप जीतना एक बड़ा आकर्षण था।

    उन्होंने कहा,

    "अब लोगों के लिए 2027 विश्व कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार मौका है, इसलिए ऐसा लगता है कि यह रास्ता बनाने का सही समय है। टेस्ट क्रिकेट एक प्राथमिकता बनी हुई है और मैं वास्तव में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और फिर घरेलू मैदान पर इंग्लैंड का इंतजार कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मुझे अभी भी उस मंच पर योगदान करने के लिए बहुत कुछ करना है।"