WTC Final 2025 से Steve Smith बाहर? इंजरी की वजह से वेस्टइंडीज दौरा भी कर सकते मिस
WTC Final में स्टीव स्मिथ उंगली में चोट लगने के कारण मैच से बाहर हो गए। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में फील्डिंग करते समय उनकी दाहिनी उंगली में डिसलोकेशन हो गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इस चोट के कारण स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज दौरा भी मिस कर सकते हैं। उनकी गैरमौजूदगी ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा झटका है खासकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के निर्णायक मोड़ पर।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Steve Smith Injury Update: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका उस वक्त लगा, जब स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) उंगली की गंभीर चोट के कारण मैच के बाकी हिस्से से बाहर हो गए।
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान, अनुभवी क्रिकेटर को पहली स्लिप में फील्डिंग करते समय उनकी दाहिनी छोटी उंगली में डिसलोकेशन हो गई। स्टीव स्मिथ से ना तो टेम्बा का कैच बच सका और न ही उनकी उंगली बच पाई। बावुमा का कैच जब ड्रॉप हुआ, तब वह महज 2 रन बनाकर खेल रहे थे।
इस मैच के बीच चोट लगने के बाद स्टीव को तुरंत ही मैदान छोड़ना पड़ा और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने द ऐज को बताया कि स्टीव की चोटिल उंगली की जांच के लिए उन्हें एक्स-रे के लिए ले जाया गया।
Steve Smith चोटिल होने की वजह से वेस्टइंडीज दौरा भी कर सकते हैं मिस
दरअसल, साउथ अफ्रीका की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 282 रन का टारगेट दिया और इसका पीछा करते हुए तीसरे दिन स्टंप्स तक अफ्रीका ने 213 रन बना लिए थे। टेम्बा बावुमा का कैच ड्रॉप होने के बाद स्टीव स्मिथ इंजर्ड होकर मैदान छोड़कर लौटे। उनकी इंजरी ने ना केवल उन्हें फाइनल के शेष भाग से बाहर कर दिया, बल्कि वेस्टइंडीज दौरे में उनकी भागीदारी को भी खतरे में डाल सकता है।
बता दें कि फाइनल में कई मौके पर गेंद स्लिप में खड़े फील्डर तक पहुंचने से पहले ही टप्पा खा जा रही थी। स्मिथ (Steve Smith Finger Injury) ऐसे में हेलमेट पहनकर विकेट से महज 14 मीटर की दूरी पर खड़े थे।
मिचेल ने 138 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शॉर्ट गेंद फेंकी और बावुमा के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए तेजी से स्मिथ के पास पहुंची। इस दौरान गेंद उनके हाथ से टकरा कर छटक गई, जिससे उनकी उंगली में कंपाउंड डिसलोकेशन हो गया। वह तुरंत इलाज के लिए मैदान से चले गए और बाद में आगे के इलाज के लिए अस्पताल भी गए।
यह भी पढ़ें: WTC Final: Steve Smith ने बावुमा का कैच टपकाकर 26 साल पुराने जख्मों को कुरेदा, इस बार शिकार बना ऑस्ट्रेलिया
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के टीम प्रबंधन ने पुष्टि की कि स्मिथ WTC फाइनल में आगे कोई हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी चोट की वजह से 25 जून से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता पर भी संदेह बन गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।