Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamari Athapaththu की कप्तानी में श्रीलंका ने भरी ऊंची उड़ान, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतकर रचा इतिहास

    चमारी अटापट्टू (Chamari Athapaththu) की कप्तानी में ऐसा पहली बार हुआ कि श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में सीरीज जीती है। इससे पहले महिला टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ कभी भी किसी भी फॉर्मेट में सीरीज नहीं जीत सकी थी। कप्तान चमारी अटापट्टू ने कप्तानी पारी खेलते हुए 46 गेंद पर 73 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 04 Apr 2024 06:14 PM (IST)
    Hero Image
    श्रीलंका की महिला टीम ने रचा इतिहास। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में चार विकेट जीत दर्ज अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। चमारी अटापट्टू (Chamari Athapaththu) की कप्तानी में ऐसा पहली बार हुआ कि श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में सीरीज जीती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच और सीरीज जीतने के लिए 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज विशमी गुणरत्ने (तीन गेंद पर एक रन) दूसरे ओवर में सस्ते में आउट हो गईं। इसके बाद जिम्मेदारी चमारी अटापट्टू के कंधों पर आ गई, जिन्होंने हर्षिता समाराविक्रमा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की।

    कप्तान अटापट्टू ने खेली कप्तानी पारी

    कप्तान ने कप्तानी पारी खेली। अटापट्टू ने 46 गेंद पर 73 रन बनाए। इस पारी के दौरान चमारी अटापट्टू ने कुल सात चौके और पांच छक्के लगाए। अटापट्टू ने 158.69 की औसत से रन बनाए। कप्तानी की अटैकिंग बल्लेबाजी का फायदा हर्षिता ने भी उठाया। हर्षिता ने मैच जिताने वाला अर्धशतक बनाया।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024: DC के सलामी बल्लेबाज की बढ़ी मुश्किलें, मुबंई कोर्ट ने छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस को दिया जांच करने का निर्देश

    सुगंधिका कुमारी ने चटकाए तीन विकेट

    13वें ओवर में चमारी अटापट्टू के आउट होने के बाद मेहमान टीम ने चार और विकेट खो दिए। तब हर्षिता ने सोची-समझी पारी खेली और टीम को टी20I इतिहास में अपना सबसे बड़ा रन चेज हासिल करने में मदद की। हर्षिता नाबाद रहीं और 43 गेंद पर 54 रन बनाए। श्रीलंका की बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज सुगंधिका कुमारी ने तीन विकेट चटकाए।

    साउथ अफ्रीकी कप्तान ने बनाए सर्वाधिक रन

    चमारी अटापट्टू को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) से सम्मानित किया गया, जबकि दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए (158 रन) प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता। वहीं, श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार किसी भी फॉर्मेट में सीरीज जीती। तीन टी20 मैचों की सीरीज में श्रीलंका ने 2-1 से जीत दर्ज की। 

    यह भी पढ़ें- Kaia Arua Passed Away: क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर, 33 की उम्र में इस क्रिकेटर ने दुनिया को कहा अलविदा