BAN vs SL Test Day 2: श्रीलंकाई टीम ने बनाया टेस्ट का सबसे बड़ा स्कोर, भारत का 48 साल पुराना रिकॉर्ड हुआ धराशायी
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम ने बिना सेंचुरी के हाईएस्ट टेस्ट स्कोर खड़ा किया। पहली पारी में श्रीलंकाई टीम 531 रन बनाकर ऑलआउट हुई। दूसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश ने 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश से 476 रन पीछे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश (BAN) और श्रीलंका (SL) के बीच दूसरा टेस्ट मैच चट्टोग्राम के मैदान पर खेला जा रहा है। रविवार को श्रीलंका ने पहली पारी में 531 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम की तरफ से पहली पारी में किसी भी प्लेयर ने शतक नहीं जड़ा। श्रीलंकाई टीम ने इस मैच में टेस्ट का हाईएस्ट स्कोर बनाया और भारत का 48 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया। भारत ने 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 524/9 का स्कोर बनाया था, जिसे अब श्रीलंका ने तोड़ दिया।
BAN vs SL 2nd Test Day 2: श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में बनाए 531 रन
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंकाई टीम ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 531 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने बनाए। उन्होंने 150 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 93 रन बनाए। कामिंदु मेंडिस 92 रन की नाबाद पारी खेलकर लौटे। उन्होंने 167 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। दिमुथ करुणारत्ने के बल्ले से 86 और कप्तान धनजंय ने 70 रन बनाए। दिनेश ने 59 और निशान ने 57 रन का योगदान दिया।
ऐसे में श्रीलंकाई टीम के किसी बैटर ने पहली पारी में शतक नहीं जमाया और बिना सेंचुरी के श्रीलंका ने टेस्ट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 31 मार्च को 531 रन का स्कोर खड़ा किया।
टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश- 531/10 (2024)
भारत बनाम न्यूजीलैंड- 524/9 (1976)
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज - 520/7 (2009)
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया- 517 (1998)
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया- 500/8 (1981)
अगर बात करें मैच की तो बता दें कि बांग्लादेश टीम ने दूसरे दिन स्ंटप्स तक पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं। महमूदुल हसन जॉय और जाकिर हसन ने पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। जाकिर 28 रन बनाकर नाबाद लौटे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।