Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंका टीम में हुई दो दिग्गजों की वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ दिखाएंगो जोर, इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

    बांग्लादेश के खिलाफ दो जुलाई से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में दो खिलाडियों की वापसी हुई तो कुछ खिलाड़ी बाहर गए हैं। दोनों टीमों के बीच इस समय टेस्ट सीरीज खेली जा रही है इसके बाद वनडे सीरीज होगी।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Fri, 27 Jun 2025 11:16 PM (IST)
    Hero Image
    वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का हुआ एलान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में दो खिलाड़ियों की वापसी हुई है। दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले साल नंवबर में श्रीलंकाई टीम के लिए अपना आखिरी वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये दोनों खिलाड़ी हैं सदीरा समाराविक्रमा और दिलशान मधुशंका। समाराविक्रमा अबूधाबी में श्रीलंका-ए के लिए मैच खेला था। इस सीरीज में आयरलैंड-ए और अफगानिस्तान-ए की टीमों ने भी हिस्सा लिया था। इस सीरीज में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे। उन्होंने चार पारियों में 197 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक जमाया था। मधुशंका भी इस सीरीज में खेले थे। उन्होंने चार मैचों में आठ विकेट अपने नाम किए थे।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: तीन बदलाव के साथ उतर सकता है भारत, इस स्टार को मिल सकता है डेब्यू का मौका

    चोटिल खिलाड़ी को भी मिली जगह

    मिलान रत्नानायके को भी टीम में जगह मिली है। हालांकि, उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर है। वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेले थे और साइड स्ट्रेन के कारण दूसरा टेस्ट मैच से बाहर हैं। वहीं पिछली वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा रहे नुवानिंडू फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और मोहम्मद शिराज को इस टीम में जगह नहीं मिली है।

    ऐसा है कार्यक्रम

    तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत दो जुलाई से कोलंबो में आर प्रेमदासा स्टेडियम से हो रही है। वहीं दूसरा मैच पांच जुलाई को खेला जाएगा। तीसरा मैच 10 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

    श्रीलंका की वनडे टीम- चारिथा असलंका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविश्का फर्नांडो, निशान मधुशंका, कुसल मेंडिस, सदीरा समाराविक्रमा, कामिंडू मेंडिस, जानिथ लियांगे, दुनिथ वेलालेगे, वानिंदू हसारंगा, महीष तीक्षणा, जेफ्री वेंडरसे, मिलान रत्नानायके, दिलशान मधुशंका, अश्तिा फर्नांडो, इशान मलिंगा।

    यह भी पढ़ें- IND U-19 vs ENG U-19: काम नहीं आया फ्लिंटॉफ के बेटे का अर्धशतक, वैभव के तूफान से भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से पटका