Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs SL: श्रीलंका ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का एलान, प्रमुख ऑलराउंडर की हुई वापसी

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 08:24 AM (IST)

    श्रीलंका ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की है। प्रमुख ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा की टीम में वापसी हुई है जो हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर गए हैं। युवा तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा को पहली बार राष्‍ट्रीय टीम में जगह दी गई है। श्रीलंका ने अपनी टी20 इंटरनेशनल टीम में कोई बदलाव नहीं किया।

    Hero Image
    वानिंदु हसरंगा की राष्‍ट्रीय टीम में वापसी हुई (Pic Credit- Wanindu Hasaranga X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। श्रीलंका ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की है। प्रमुख ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा की वापसी हुई है। बता दें कि 28 दिसंबर से श्रीलंका न्‍यूजीलैंड दौरा शुरू होगा, जिसमें तीन टी20 इंटरनेशनल मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वानिंदु हसरंगा की वापसी से श्रीलंकाई टीम को दम मिला है। वह हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में हिस्‍सा नहीं ले सके थे। इसके अलावा चरित असलंका के नेतृत्‍व वाली श्रीलंकाई टीम ने वनडे प्रारूप के लिए अपने स्‍क्‍वाड में कुल तीन बदलाव किए हैं।

    युवा खिलाड़ी की लगी लॉटरी

    युवा तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा को पहली बार राष्‍ट्रीय टीम में जगह दी गई है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 12 लिस्‍ट ए मैचों में 25.15 की औसत से 20 विकेट चटकाए हैं, जिसमें एक बार पारी में पांच विकेट लेना शामिल है। इसके अलावा मार्च 2024 में आखिरी वनडे मैच खेलने वाले लाहिरू कुमार की भी वापसी हुई है।

    जनवरी 2023 में भारत के खिलाफ डेब्‍यू करने वाले बल्‍लेबाज नुवानिडु फर्नांडो को भी चुना गया है। 25 साल के फर्नांडो ने सदीरा समरविक्रमा की जगह ली, जो लंबे समय से विभिन्‍न प्रारूपों में फ्लॉप हो रहे थे।

    यह भी पढ़ें: SL vs NZ: न्यूजीलैंड को हरा श्रीलंका ने बनाए पांच बड़े रिकॉर्ड, 10 साल बाद किया बहुत बड़ा काम

    टी20 टीम में कोई बदलाव नहीं

    इसके अलावा कुसल परेरा और तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को भी टीम में जगह मिली है। इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने टी20 इंटरनेशनल स्‍क्‍वाड की घोषणा की, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया।

    बता दें कि न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 28 दिसंबर, 30 दिसंबर और 2 जनवरी को क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। इसके बाद 5 जनवरी, 8 जनवरी और 11 जनवरी को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।

    श्रीलंका का न्‍यूजीलैंड दौरे पर कार्यक्रम

    • 28 दिसंबर 2024 - पहला टी20 - माउंट मॉनगनुई
    • 30 दिसंबर 2024 - दूसरा टी20 - माउंट मॉनगनुई
    • 2 जनवरी 2025 - तीसरा टी20 - नेलसन

    वनडे सीरीज का कार्यक्रम

    • 5 जनवरी 2025 - पहला वनडे - वेलिंगटन
    • 8 जनवरी 2025 - दूसरा वनडे - हैमिल्‍टन
    • 11 जनवरी 2025 - तीसरा वनडे - ऑकलैंड।

    श्रीलंका का टी20 स्‍क्‍वाड

    चरित असलंका (कप्‍तान), पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, अविष्‍का फर्नांडो, कमिंडु मेंडिस, दिनेश चंडीमल, भानुका राजपक्षा, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षणा, जेफ्री वांडरसे, चमिंडु विक्रमसिंघे, मतीश पाथिराना, नुवान थुषारा, असित फर्नांडो और बिनुरा फर्नांडो।

    श्रीलंका का वनडे स्‍क्‍वाड

    चरित असलंका (कप्‍तान), पाथुम निसांका, अविष्‍का फर्नांडो, निशान मदुष्‍का, कुसल मेंडिस, कमिंडु मेंडिस, जानिथ लियानागे, नुवाइंडु फर्नांडो, दुनीथ वेलालागे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षणा, जेफ्री वांडरसे, चमिंडु विक्रमसिंघे, असित फर्नांडो, मोहम्‍मद शिराज, लाहिरू कुमार और ईशान मलिंगा।

    यह भी पढ़ें: Sanath Jayasuriya: श्रीलंका को दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाएंगे सनथ जयसूर्या? बोर्ड ने सौंपी अहम जिम्मेदारी

    comedy show banner
    comedy show banner