Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs RR Playing-11: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी करेंगे डेब्यू, हैदराबाद से ये खिलाड़ी खेलेगा पहला मैच! जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 04:42 PM (IST)

    आईपीएल-2025 के दूसरे मैच में दो पूर्व विजेता टीमें भिडेंगी। हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स का सामना मेजबान सनराइजर्स से होगा। राजस्थान ने साल 2008 और हैदराबाद ने साल 2016 में आईपीएल जीता था। तब से लेकर अब तक दोनों टीमें खाली हाथ रही हैं। इस सीजन दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी और इसलिए अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 लेकर उतरने की कोशिश करेंगी।

    Hero Image
    आईपीएल-2025 के दूसरे मैच में राजस्थान का सामना हैदराबाद से

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा। इस मैच में सभी का ध्यान 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर होगा जो आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी और इसलिए अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 लेकर उतरने की कोशिश करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान ने साल 2008 में पहले सीजन का खिताब जीता था। इसके बाद इस टीम को फाइनल में पहुंचने में 14 साल लगे थे। साल 2022 में ये टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन नई नवेली गुजरात टाइटंस से हार गई थी। वहीं हैदराबाद ने साल 2016 में खिताब जीता था। इस सीजन दोनों ही अपने खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेंगे।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 Hat-Trick: आईपीएल के 'हैट्रिकबाज', गेंदबाजों ने ही नहीं बल्लेबाजों ने भी किया कमाल, जानिए पूरी डिटेल एक क्लिक में

    हैदराबाद की प्लेइंग-11

    हैदराबाद ने पिछले साल फाइनल में कदम रखा था, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई थी। इस सीजन भी ये टीम खिताब की दावेदार है और इसका कारण है इस टीम का आक्रामक बैटिंग अटैक। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की ओपनिंग जोड़ी ने पिछले सीजन कमाल किया था। इन दोनों की तूफानी बैटिंग के आगे अच्छे-अच्छे गेंदबाज ढेर हुए थे। इस बार भी इस जोड़ी पर टीम को तेज शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी।

    इस बार टीम के पास ईशान किशन जैसा खिलाड़ी भी है जो उसकी बैटिंग को और आक्रमकता प्रदान करेंगे। उनके आने से टीम और खतरनाक हुई है। वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। उनके बाद नीतीश कुमार रेड्डी और फिर हेनरिक क्लासेन टीम की बल्लेबाजी को गहराई देते हैं। क्लासेन की तूफानी बैटिंग भी गेंदबाजों के लिए डारने वाली है।

    अभिनव मनोहर इस सीजन हैदराबाद में हैं जो लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं। वह क्लासेन के साथ फिनिशर का रोल निभाएंगे।

    जहां तक गेंदबाजी की बात है तो कप्तान पैट कमिंस इसके अगुआ होंगे और हर्षल पटेल उनका साथ देंगे। मोहम्मद शमी के आने से टीम की गेंदबाजी और मजबूत हुई है। शमी फिट हैं और उनका खेलना तय है। स्पिनर के दौर पर टीम के पास सबसे बेहतर विकल्प राहुल चाहर का है।

    राजस्थान की प्लेइंग-11

    यशस्वी जायसवाल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, ये तय है। उनके साथ 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को देखा जा सकता है। वह एक सरप्राइज पैकेज हो सकते हैं इसलिए टीम मैनेजमेंट उन्हें आजमा सकता है। कप्तान संजू सैमसन नहीं हैं तो वैभव का चांस भी है। सैमसन की जगह रियान पराग टीम की कप्तानी करेंगे।

    अभी तक कोलकाता के लिए खेलते आए नीतीश राणा इस बार राजस्थान में हैं और तीसरे नंबर पर वह बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। चौथे पर पराग आ सकते हैं। निचले क्रम में शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरैल और शुभम दुबे टीम की बागडोर संभालेंगे।

    गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर के आने से टीम को मजबूती मिलेगी। आर्चर का खेलना पक्का है। महीष तीक्षणा, संदीप शर्मा उनका साथ देंगे और वानिंदु हसारंगा पर स्पिन विभाग की बागडोर होगी।

    दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

    सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, राहुल चाहर और मोहम्मद शमी

    राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरैल, शुभम दुबे, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा।

    यह भी पढ़ें- IPL Purple Cap winners: पहली बार पाकिस्‍तानी गेंदबाज ने जीती पर्पल कैप, जानें सभी सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्‍ट