Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs RR Pitch and Weather Report: बदलते मौसम के बीच पिच पैदा करेगी असली टेंशन, जानिए बादल और मैदान का हाल

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 06:33 PM (IST)

    आईपीएल-2025 का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। इस मैच में हैदराबाद का मौसम खेल बिगाड़ सकता है। इसका सीधा असर पिच पर भी पड़ेगा। राजस्थान और हैदराबाद का ये पहला मैच होगा। इस मैच में दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। मैच से पहले जानिए क्या कहता है मौसम और कैसा रहेगा पिच का मिजाज।

    Hero Image
    आईपीएल के दूसरे मैच में हैदराबाद का सामना राजस्थान से

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले सीजन की उप-विजेता सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरेगी। दोनों टीमें रविवार को सीजन के पहले डबल हैडर के पहले मैच में उतरेंगी। हालांकि, सभी की नजरें हैदराबाद में होने वाले इस मैच के मौसम और पिच पर होंगी। अगर मौसम बिगड़ता है तो इसका असर पिच पर जरूर पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजावी गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में ये मैच खेला जाना है और इस मैदान पर जाहिर है मैजबान टीम की दबदबा रहेगा। घरेलू दर्शकों का टीम को फायदा मिलेगा। राजस्थान के लिए इससे पार पाना मुश्किल होगा, लेकिन अगर मौसम बिगड़ गया तो फिर दोनों टीमों की परेशानी बढ़ेगी।

    यह भी पढ़ें- SRH vs RR Head to Head: हैदराबाद के हिस्से आएगी जीत या राजस्थान करेगी विजयी शुरुआत, आंकड़ों से समझिए पूरी कहानी

    कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम

    ये मैच आईपीएल-2025 का दूसरा मैच होगा और इस मैच पर मौसम की मार पड़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, हैदराबाद में मैच वाले दिन बारिश और तेज हवाएं चलने के आसार हैं। दिन भर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के चलने की संभावना है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है और इसलिए मैच पूरा होने के आसार हैं ज्यादा हैं।

    कैसी रहेगी पिच?

    राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है यानी यहां बल्लेबाजों का दबदबा रहेगा। हालांकि, स्पिनरों को भी सपोर्ट मिलता है, लेकिन ये ज्यादा नहीं होता है। लेकिन अगर बादल छाए रहते हैं तो फिर पिच में नमी होगी और फिर तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलेगी। इसी कारण पिच धीमी भी हो सकती है।

    यह भी पढे़ं- SRH vs RR Playing-11: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी करेंगे डेब्यू, हैदराबाद से ये खिलाड़ी खेलेगा पहला मैच! जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11