RCB को चैंपियन बनाने वाले कोच को मिला प्रमोशन, इंग्लैंड की टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया हेड कोच
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की महिला टीम को साल 2024 में विमंस प्रीमियर लीग का खिताब दिलाने वाले कोच को अब प्रमोशन मिला है। वह इंग्लैंड की एक टीम के हेड कोच बनाए गए हैं। उनसे उम्मीद की जाएगी कि जो सफलता आरसीबी में रहते हुए उन्हें मिली थी वो यहां भी हासिल करें।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने इस बार आईपीएल-2025 का खिताब अपने नाम किया है। टीम ने 18 साल के खिताबी सूखे को खत्म किया है। ये जीत आरसीबी की पुरुष टीम की थी। इससे पहले आरसीबी की महिला टीम ने साल 2024 में विमंस प्रीमियर लीग का खिताब जीता था। इस टीम को विजेता बनाने वाले कोच को अब प्रमोशन मिला है। उसे इंग्लैंड की एक टीम ने प्रमोशन दिया है।
इस कोच का नाम है ल्यूक विलियम्स। विलियम्स को द हंड्रेड लीग में सदर्न ब्रेव की महिला टीम ने अपना हेड कोच बनाया है। वह चार्लोट एडवर्ड्स का स्थान लेंगे। एडवर्ड्स को इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें- IND U19 vs ENG U19: वैभव के बल्ले ने फिर उड़ाई इंग्लिश गेंदबाजों की नींद, जमकर काटा बवाल, लेकिन नहीं कर सके खास काम
मिला प्रमोशन
विलियमस लीग की शुरुआत से ही एडवर्ड्स के साथ टीम के सहायक कोच की भूमिका में थे। इन दोनों के पहले टीम 2021 और 2022 में उप-विजेता रही थी। साल 2023 में आखिरकार टीम ने खिताब जीता था। अब विलियमस को प्रमोशन मिला है। उनसे उम्मीद की जाएगी कि आरसीबी के साथ उन्होंने जो सफलता हासिल की थी बतौर हेड कोच वह सदर्न ब्रेव के साथ भी यही करें और टीम को दूसरा खिताब दिलाएं। विलियम्स ने एक बयान में कहा है, "चार्लोट एडवर्ड्स की जगह इस साल सदर्न ब्रेव का हेड कोच बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैंने कई साल टीम के साथ काम किया है। हमारे पास शानदार खिलाड़ी और स्टाफ हैं। उम्मीद है कि हम फाइनल में जगह बनाएंगे और खिताब जीतेंगे।"
बीबीएल में मिली सफलता
विलियम्स ने बतौर कोच ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग में भी सफलता हासिल की है। उनके कोच रहते एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 2022 और 2023 में लगातार खिताब अपने नाम किया था। विलियम्स के अलावा टीम ने इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रैस्कोथिक को अपना नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। वह जिमी कोनोर का स्थान लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।