SA vs PAK: शाहीन, नसीम का कहर, साउथ अफ्रीका ने टेक दिए घुटने, पाकिस्तान की दूसरे वनडे में धमाकेदार जीत
पाकिस्तान ने अपने ऑलराउंड खेल के दम पर केपटाउन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को हरा दिया। पाकिस्तान की इस टीम में कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम का जितना हाथ रहा उतना ही अहम रोल शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से निभाया। बाबर औऱ रिजवान ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। हेनरिक क्लासेन की 97 रनों की पारी जाया गई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफीरीदी और नसीम शाह की दमदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका को 81 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। इसके सामने साउथ अफ्रीकी टीम 248 रनों पर ढेर हो गई। शाहीन ने चार विकेट अपने नाम किए तो वहीं नसीम के हिस्से चार सफलताएं आईं।
साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने लड़ाई लड़ी लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। उनकी 97 रनों की पारी खराब हो गई। पाकिस्तान की तरफ से भी कोई शतक नहीं लगा। टीम के लिए सबसे ज्यादा 80 रन मोहम्मद रिजवान ने बनाए। उनके अलावा बाबर आजम ने 73 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर ने किया संन्यास का एलान; 1 साल में दूसरी बार छोड़ा क्रिकेट
कमजोर रही साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी
पाकिस्तान द्वारा रखे गए विशाल स्कोर के सामने साउथ अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी कमजोर रही। कप्तान टेम्बा बावुमा छठे ओवर की छठी गेंद पर नसीम शाह का शिकार बने। उन्होंने 12 रन ही बनाए। दूसरे सलामी बल्लेबाजी टोनी डी जोर्जी 34 रन बनाकर अबरार अहमद का शिकार बने। रासी वान डर डुसैं को अगा सलमान ने पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 23 रन ही बनाए। एडेन मार्करम ने 21 रन बनाए। उनका विकेट भी अबरार ने लिया।
हेनरिक क्लासेन ने एक छोर संभाले रखा और तेजी से रन बनाने की कोशिश की। उन्होंने अपने अंदाज में बल्लेबाजी की और पाकिस्तान की चिंता बढ़ाई, लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। डेविड मिलर से उम्मीद थी कि वह क्लासेन के साथ मिलकर मैच बदल सकते हैं, लेकिन शाहीन ने मिलर की पारी का अंत कर पाकिस्तान को बड़ी राहत दी। उनके जाने के बाद से तो विकेट पर विकेट गिरते चले गए। मार्को यानसेन (3), आंदिले फेहुलक्वायो (1), बजोर्न फॉर्च्यून (9), क्वेन मफाका (1) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। नसीम शाह ने क्लासेन की पारी का अंत कर पाकिस्तान को जीत दिलाई। क्लासेन ने अपनी पारी में 74 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा चार छक्के मारे।
पाकिस्तान के बल्लेबाज बरसे
इससे पहले, पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। अबदुल्ला शफीक बिना खाता खोले पहले ओवर की चौथी गेंद पर यानसेन का शिकार बने। सैम अयूब और बाबर ने फिर टीम का स्कोर 53 रनों तक पहुंचाया। यहां अयूब 25 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार साझेदारी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। बाबर को आंदिले फेहुलक्वायों ने पवेलियन की राह दिखा पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। 192 के कुल स्कोर पर रिजवान भी पवेलियन लौट लिए। उन्हें मफाका ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।
रिजवान ने 82 गेंदों का सामना कर सात चौके और तीन छक्के मारे। बाबर ने 95 गेंदों का सामना कर सात चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। सलमान अगा और कामरान गुलाम ने भी अच्छी पारियां खेलीं। सलमान ने 30 रन बनाए। वहीं कामरान गुलाम ने अर्धशतक जमाया और 32 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 63 रनों की पारी खेली।
मार्को यानसेन ने तीन और मफाका ने चार विकेट अपने नाम किए। बजोर्न फॉर्च्यून के हिस्से एक-एक सफलता आई।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान टीम को लगा झटका, एक और कोच ने दिया इस्तीफा, PCB ने की बेइज्जती तो छोड़ दिया पद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।