पाकिस्तान का दौरा करेगी साउथ अफ्रीकी टीम, 17 साल बाद होगा ऐतिहासिक मैच, जानिए पूरा शेड्यूल
साउथ अफ्रीका की टीम इस साल अक्टूबर-नवंबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस दौरे पर साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के साथ-साथ वनडे और टी20 सीरीज भी खेलेगी। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान दोनों टेस्ट चैंपियनशिप के अभियान की शुरुआत भी इसी दौरे से करेंगी। तीन साल बाद साउथ अफ्रीका पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया को मात देकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने वाली साउथ अफ्रीकी टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी और टेस्ट सीरीज खेलेगी। ये तीन साल में पहला मौका होगा जब साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलेगी। इसी के साथ दोनों टीमें अपने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2027 के अभियान की शुरुआत करेंगी।
साउथ अफ्रीका ने इसी साल जून में अपना पहला आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीता था। वहीं पाकिस्तान की टीम अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर रही थी। पाकिस्तान को 14 मैचों में से नौ में हार का सामना करना पड़ा था जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ घर में मिली 2-0 से हार भी शामिल है।
पाकिस्तान है तैयार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर अहमद ने कहा है कि वह साउथ अफ्रीकी टीम का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, "आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2027 की शुरुआत करने के लिए हम साउथ अफ्रीकी टीम का स्वागत करने को तैयार हैं। टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकिल की शुरुआत मौजूदा टेस्ट चैंपियंस के साथ करना हमारे खिलाड़ियों और फैंस को बेहतरीन क्रिकेट मुहैया कराएगी।"
ऐसा होगा कार्यक्रम
साउथ अफ्रीका इस दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगा जिसकी शुरुआत 12 अक्तूबर से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से होगी। मार्च 2022 के बाद से ये लाहौर में पहला टेस्ट मैच होगा। तब पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इसमें भिड़ेंगी। दूसरा टेस्ट रावलपिंडी में 20 अक्तूबर से शुरू होगा। इसी मैदान पर 28 अक्तूबर को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच भी खेला जाएगा। बाकी दो टी20 लाहौर में 31 अक्तूबर और 1 नवंबर को खेले जाएंगे।
तीन मैचों की वनडे सीरीज फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेली जाएगी जो 17 साल बाद इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी करेगा। इस मैदान को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टी20 मैचों की मेजबानी मई में दी गई थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच हालात को देखते हुए मैचों को वहां से हटा दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।