साउथ अफ्रीका ने ट्राई सीरीज के लिए घोषित की टीम, यह प्लेयर बना कप्तान; CSK के इस खिलाड़ी की हुई वापसी
साउथ अफ्रीका ने 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके रासी वैन डर डुसेन को अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इस टीम में चार अनकैप्ड खिलाड़ी- कॉर्बिन बॉश, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, रुबिन हरमन और सेनुरन मुथुसामी को भी जगह दी है। डेवाल्ड ब्रेविस और नांद्रे बर्गर की भी टीम में वापसी हुई है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान रासी वैन डर डुसेन। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी टी20I त्रिकोणीय सीरीज के लिए स्क्वाड का एलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका ने रासी वैन डर डुसेन को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा टीम में चार अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। CSK के लिए खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस की लंबे समय बाद टी20I टीम में वापसी हुई है।
साउथ अफ्रीका ने 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके रासी वैन डर डुसेन को अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इस टीम में चार अनकैप्ड खिलाड़ी- कॉर्बिन बॉश, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, रुबिन हरमन और सेनुरन मुथुसामी को भी जगह दी है। ये खिलाड़ी मेजबान जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए हैं। यह सीरीज 14 से 26 जुलाई तक हरारे में खेली जाएगी।
Proteas Men’s head coach Shukri Conrad has named a 14-player squad for the upcoming T20 International (T20I) tri-series against hosts Zimbabwe and New Zealand, set to take place in Harare from 14 - 26 July.
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) June 26, 2025
Rassie van der Dussen will captain the side, which features four maiden… pic.twitter.com/4TCWkqlIKE
घरेलू क्रिकेट में किया है दमदार प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका टी20I टीम में शामिल नए चेहरों ने घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। खासकर SA20 टूर्नामेंट के अपनी छाप छोड़ी है। प्रीटोरियस ने 2025 SA20 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अपना दबदबा बनाया और 166 की स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए। विकेटकीपर-बल्लेबाज रुबिन हरमन ने भी 41.43 की औसत से 333 रन बनाकर दमखम दिखाया।
डेवाल्ड ब्रेविस की भी हुई वापसी
वहीं, कॉर्बिन बॉश को वनडे और टेस्ट के बाद टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला है। कॉर्बिन ने इस साल MI केपटाउन की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जबकि मुथुसामी टीम के स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर विकल्पों को मजबूत करते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा गेंदबाज नांद्रे बर्गर और गेराल्ड कोएत्जी ने भी चोट के बाद वापसी की है।
यह दोनों तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी और क्वेना मफाका के साथ साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी आक्रामण की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह सीरीज साउथ अफ्रीका के 2026 टी20 वर्ल्ड की तैयारी के रूप में देखी जा रही है।
साउथ अफ्रीका स्क्वाड- रासी वैन डर डुसेन (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, जार्ज लिंडे, क्वेना मफाका सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाब पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, एंडिले सिमलेन
यह भी पढ़ें- Israel-Palestine war: उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया SEN का किया बायकॉट, जानें क्यों?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।