Israel-Palestine war: उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया SEN का किया बायकॉट, जानें क्यों?
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी केवल 180 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 59 रन और उस्मान ख्वाजा ने 47 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ख्वाजा को पोस्ट मैच इंटरव्यू के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स रेडियो स्टेशन SEN ने बुलाया। हालांकि, SEN का माइक देखते ही उस्मान ख्वाजा ने इंटरव्यू देने से मना कर दिया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ उस्मान ख्वाजा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान फिलिस्तीन मामले में एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बारबाडोस में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर को इंटरव्यू देने से मना कर दिया। इसके पीछे ख्वाजा ने एक दिलचस्प कारण बताया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी केवल 180 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 59 रन और उस्मान ख्वाजा ने 47 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ख्वाजा को पोस्ट मैच इंटरव्यू के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स रेडियो स्टेशन SEN ने बुलाया। हालांकि, SEN का माइक देखते ही उस्मान ख्वाजा ने इंटरव्यू देने से मना कर दिया।
Usman Khawaja has the names of his children on his shoes today #AUSvPAK pic.twitter.com/g7Aadc2g18
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2023
अपने ही जर्नलिस्ट को किया बर्खास्त
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया SEN ने फरवरी में फिलिस्तीन का सपोर्ट करने पर अपने ऑस्ट्रेलियन फ्रीलांस जर्नलिस्ट पीटर लेलोर को बर्खास्त कर दिया था। इसका उस्मान ख्वाजा ने विरोध किया था। ये सब कुछ श्रीलंका के गाले में हुए टेस्ट मैच के दौरान घटा था। उस दौरान पीटर लेलोर ने इजरायल के हवाई हमले और फिलिस्तीनी कैदियों को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था।
फिलिस्तीन का किया था समर्थन
फ्रीलांस जर्नलिस्ट पीटर लेलोर को फिलिस्तीन का सपोर्ट करना भारी पड़ गया था। उनकी नौकरी चली गई थी। नौकरी जाने के बाद लेलोर ने ट्वीट किया था कि मेरे कुछ दोस्त डरे हुए हैं और मैंने बातचीत के दौरान उनकी आवाज में डर देखा है। ये एक भयानक स्थिति है, लेकिन गाजा भी ऐसा ही है। उस समय उस्मान ख्वाजा ने पीटर लेलोर के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और कैप्शन में लिखा था कि ये बहुत गलत हुआ है।
Usman Khawaja, playing a sport whose last world cup was at modi stadium with modi giving away the trophy after his deputy's son took over Indian cricket to run the tournament, is being disciplined for a political stance for writing "All lives are equal" on his shoes. pic.twitter.com/d4Seshlj1r
— Gaurav Sabnis (@gauravsabnis) December 13, 2023
ख्वाजा ने जूते पर लिखा था खास संदेश
चार महीने पहले हुए इस मामले पर उस्मान ख्वाजा की नाराजगी अब भी कायम है और पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इसकी बानगी देखने को मिली। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भी फिलिस्तीन का समर्थन कर चुके हैं। साल 2023 में ख्वाजा ने एक टेस्ट मैच के दौरान अपनी किट पर फिलिस्तीन के समर्थन में कुछ संदेश लिखवाए थे। साथ ही जूतो पर भी खास संदेश लिखा। इसके चलते उन्हें ICC ने कड़ी फटकार लगाई थी।
यह भी पढ़ें- 145 साल और 561 टेस्ट में पहली बार बना अजब रिकॉर्ड, WTC Final 2025 को कभी भूल नहीं पाएंगे क्रिकेट फैंस!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।