Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA ने NZ के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का किया एलान, 27 साल के ऑलराउंडर करेंगे कप्तानी में डेब्यू

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Sun, 31 Dec 2023 10:13 AM (IST)

    जनवरी में दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम कीवी टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर रहेगी। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग भी खेले जाएगी। वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ए टीम के कप्तान नील ब्रांड के नेतृत्व में सात खिलाड़ी न्यूजीलैंड के दौरे पर अपना डेब्यू करेंगे। कोच ने टीम पर भरोसा जताया है।

    Hero Image
    जनवरी में दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड के खिलाफ के खिलाफ दो मैचों की सीरीज खेलेगा। फोटो- एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। South Africa tour of New Zealand: जनवरी में दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम कीवी टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर रहेगी। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग भी खेले जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नील ब्रांड करेंगे कप्तानी का डेब्यू-

    ऐसे में सभी प्रमुख खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर रहेंगे। हाल ही में वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ए टीम के कप्तान नील ब्रांड के नेतृत्व में सात खिलाड़ी न्यूजीलैंड के दौरे पर अपना डेब्यू करेंगे।कीवी दौरे के लिए टीम में सिर्फ 3 होंगे, जो इन दिनों भारत के खिलाफ घरेलू जमीन पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में मौजूद हैं। 

    ये अनुभवी खिलाड़ी होंगे टीम का हिस्सा-

    डेन पैटर्सन और डुआन ओलिवियर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने लंबे समय बाद टीम में वापसी करेंगे। इस बीच ऐसा कहा जा रहा है कि युवा खिलाड़ियों से भरी टीम को भेजने के फैसले से न्यूजीलैंड को टीम में बढ़त हासिल हो सकती है। 

    ये भी पढ़ें:- सेंचुरियन में रिकॉर्ड-तोड़ शतक के बाद छलका KL Rahul का दर्द, सोशल मीडिया ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

    क्या बोले टीम के टेस्ट कोच-

    ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कोच कोच शुकरी कॉनराड ने अपनी टीम का समर्थन किया है। कॉनराड ने कहा कि "न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को मैं बधाई देना चाहता हूं। नेशनल लेवल पर अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करना काफी बड़ी और सम्मान की बात है।

    ऐसे में डेब्यू करने वाले खिलाडियों को इस पल का आनंद लेना चाहिए। कोच ने कहा कि इस दौरे के लिए चुने गए खिलाड़ियों के पास न्यूजीलैंड की टीम को चुनौती देने का मौका है। 

    दक्षिण अफ्रीका टीम- नील ब्रांड (कप्तान), डेविड बेडिंघम, रुआन डी स्वार्ड्ट, क्लाइड फोर्टुइन, जुबैर हमजा, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, डुआन ओलिवियर, डेन पैटर्सन, कीगन पीटरसन, डेन पिड्ट, रेनार्ड वैन टोन्डर, शॉन वॉन बर्ग और खाया ज़ोंडो।

    ये भी पढ़ें:- कप्तानी में अब भी एक नंबर Virat Kohli, किंग कोहली ने Rohit Sharma से कहा कुछ ऐसा, कि आउट होकर बल्लेबाज लौटा पवेलियन