Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्तानी में अब भी एक नंबर Virat Kohli, किंग कोहली ने Rohit Sharma से कहा कुछ ऐसा, कि आउट होकर बल्लेबाज लौटा पवेलियन

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 28 Dec 2023 11:37 AM (IST)

    बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन डीन एल्गर ने अपने अंतिम टेस्ट में शानदार 140 रन की पारी खेली। ऐसे में डीन एल्गर का केएल राहुल ने कैच लपका जो आउट था। इस बीच अंपायर ने आउट नहीं दिया। फील्डिंग कर रहे विराट कोहली ने तुरंत रोहित शर्मा की ओर इशारा किया और उन्हें डीआरएस रिव्यू लेने के लिए मना लिया। थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया।

    Hero Image
    रिव्यू का इशारा देते हुए कोहली। फोटो- एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Ask Rohit Sharma for DRS review: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली ने निभाई अहम भूमिका-

    दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी करते हुए 256 बना लिए हैं और 11 रन की बढ़त हासिल की। इस बीच विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के साथ अहम भूमिका निभाई। डीन एल्गर ने अपने अंतिम टेस्ट में शानदार 140 रन की पारी खेली।

    रिव्यू के लिए माने रोहित शर्मा-

    प्रसिद्ध कृष्णा ने काइल वेरिन का विकेट लिया। केएल राहुल ने इसका शानदार कैच लपका। इसके चलते अंपायर ने आउट देने से मना कर इंकार दे दिया। फील्डिंग कर रहे विराट कोहली ने तुरंत रोहित शर्मा की ओर इशारा किया और उन्हें डीआरएस रिव्यू लेने के लिए मना लिया।

    ये भी पढ़ें:- शॉट सिलेक्शन को लेकर एक बार फिर फेल हुए "हिटमैन", बल्लेबाज कोच ने 'बेहतरीन पुलर' का किया बचाव

    थर्ड अंपायर ने दिया आउट-

    इस बीच थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया। इसके अलावा डेविड बेडिंगहैम ने 56 रन की पारी खेली। टोनी डी जोरजी ने 28 रन बनाए। इस बीच केएल राहुल ने भारत के लिए शानदार शतक लगाया। हालांकि इसके अलावा किसी भारतीय बल्लेबाज का रबाडा के आगे कमाल नहीं चल सका।

    केएल राहुल ने जड़ा धमाकेदार शतक-

    राहुल ने अपने शतक के साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। राहुल तीनों फॉर्मेट में भारत से बाहर 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले तीसरे भारतीय- विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। राहुल की इस पारी की जमकर तारीफ हो रही है। 

    दक्षिण अफ्रीका ने बनाया दबदबा-

    होस्ट टीम ने इसके बाद पारी संभाला और शानदार बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पूरी तरह से अपना दबदबा बनाया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 256 पर 5 विकेट बनाए। रबाडा ने भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार 5 विकेट लिए। भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत में 2 विकेट गंवाए और 245 रन पर अपनी पारी खत्म की। दक्षिण अफ्रीका ने अपना पहला विकेट जल्द गंवा दिया।

    ये भी पढ़ें:- सेचुरियन में रिकॉर्ड-तोड़ शतक के बाद छलका KL Rahul का दर्द, सोशल मीडिया ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब