SA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का एलान, 2023 के बाद प्रमुख खिलाड़ी लौटा
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद प्रमुख खिलाड़ी की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। दक्षिण अफ्रीका के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी की यह निर्णायक तैयारी होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 17 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका के लिए अहम है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिए उसके पास ये आखिरी मौका होगा।
दक्षिण अफ्रीका में प्रमुख तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की लंबे समय बाद वापसी हुई है। रबाडा ने अपना आखिरी वनडे मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेला था। इसके अलावा डेविड मिलर और हेनरिच क्लासेन को भी दिसंबर 2023 के बाद पहली बार टीम में शामिल किया गया है। युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है।
प्रमुख खिलाड़ी सीरीज से बाहर
बता दें कि क्वेना मफाका को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 से सुर्खियां मिली। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। 18 साल के मफाका ने केवल छह मैचों में 9.71 की औसत और 3.81 की इकोनॉमी दर से 21 विकेट झटके, जिसमें तीन बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। वहीं, तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्ट्जे चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हुए।
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट में हुई मैच फिक्सिंग? मार्को यानसेन के बयान ने मचाई सनसनी
दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने कहा कि वो चयन से संतुष्ट हैं और उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस सीरीज के जरिये अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
कोच का बयान
उन्होंने कहा, ''हमने उपलब्ध खिलाड़ियों में अपना सबसे मजबूत स्क्वाड चुना है। प्रत्येक खिलाड़ी अपने दिन पर मैच विनर साबित हो सकता है। हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि कैसे सभी खिलाड़ी एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे। हम इस टीम से संतुष्ट हैं। अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हमें अपने संयोजन तराशने है, जिसकी खातिर यह सीरीज महत्वपूर्ण हैं। हम आने वाली चुनौती के लिए तैयार हैं।''
दक्षिण अफ्रीका का वनडे स्क्वाड
टेंबा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसेन, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रेयान रिकलटन, तबरेज शम्सी और रासी वान डर डसैन।
वनडे सीरीज का कार्यकाम
दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान
- 17 दिसंबर 2024 - पार्ल (बोलैंड पार्क)
- 19 दिसंबर 2024 - केप टाउन (न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड)
- 22 दिसंबर 2024 - जोहानसबर्ग (डीपी वर्ल्ड वांडरर्स स्टेडियम)
यह भी पढ़ें: फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए साउथ अफ्रीका के गेंदबाज ने ठुकराया केंद्रीय अनुबंध! अपने बयान में कही यह बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।