Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs SL: दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहले टेस्‍ट में हुई मैच फिक्सिंग? मार्को यानसेन के बयान ने मचाई सनसनी

    दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हाल ही में पहला टेस्‍ट संपन्‍न हुआ। इस मुकाबले में मैच फिक्सिंग की खबरों ने बल पकड़ा जब तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने बताया कि उनकी टीम के साथी ने बुकी का नाम पूछा। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को पहले टेस्‍ट में 233 रन के विशाल अंतर से मात दी। मार्को यानसेन ने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी करते हुए सात विकेट झटके थे।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 02 Dec 2024 07:31 PM (IST)
    Hero Image
    मार्को यानसेन ने बताया कि गेराल्‍ड कोएत्‍जे ने उनसे बुकी का नाम पूछा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हाल ही में पहला टेस्‍ट मैच संपन्‍न हुआ। डरबन में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 233 रन के विशाल अंतर से मात देकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। हालांकि, इस मुकाबले में मैच फिक्सिंग की खबरों ने बल पकड़ा है। तेज गेंदबाज मार्को यानसेन के बयान से खल‍बली मच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने कहा कि उनकी टीम के साथी गेराल्‍ड कोएत्‍जे ने उनसे बुकी का नाम पूछा क्‍योंकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने नो बॉल डालने के बाद तीन विकेट चटकाए। यह घटना श्रीलंका के खिलाफ मैच के दूसरे दिन की है। 24 साल के ऑलराउंडर ने कहा कि उन्‍होंने तुरंत इस तरह की खबरों को खारिज किया।

    यानसेन का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन

    याद दिला दें कि मार्को यानसेन ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में यादगार प्रदर्शन किया था। उन्‍होंने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी करे हुए केवल 13 रन देकर सात विकेट चटकाए। श्रीलंकाई टीम अपने टेस्‍ट इतिहास के सबसे छोटे स्‍कोर 42 रन पर ऑलआउट हुई। हालांकि, यानसेन के ओवर की हाइलाइट रही उनके पहले तीन विकेट।

    24 साल के यानसेन ने फ्रंट-फुट की नो बॉल डालकर पाथुम निसंका, दिनेश चंडीमल और एंजेलो मैथ्‍यूज के विकेट लिए थे। मीडिया से बातचीत में यानसेन ने बताया कि वो शुरुआत में अपना गेंदबाजी मार्क सही नहीं बना पाए थे, जिसकी वजह से उनकी इतनी नो बॉल हुई।

    यह भी पढ़ें: डरबन टेस्ट में 11 विकेट लेकर मार्को यानसन ने मुरलीधरन को छोड़ा पीछे, पूर्व भारतीय गेंदबाज का भी तोड़ा रिकॉर्ड

    यानसेन ने क्‍या कहा

    मार्को यानसेन के हवाले से क्रिकबज ने कहा, ''गेराल्‍ड कोएत्‍जे ने असल में मुझसे पूछा कि बुकी का नाम क्‍या है। मैंने कहा- इसका कोई अवसर नहीं। मैं शायद बहुत तेजी से दौड़कर आ रहा था या फिर मेरा रन-अप मार्क शुरुआत में सही नहीं था। अपने स्‍पेल के तीसरे ओवर से मैं लगातार प्रयास कर रहा था कि पैर क्रीज के पीछे रखूं। हर बार मैंने ऐसा किया तो पैर आधा क्रीज के अंदर और बाहर या फिर थोड़ा पीछे ही रहा।

    बावुमा की पारी शतक जैसी

    मार्को यानसेन ने आगे कहा कि टेंबा बावुमा ने पहली पारी में योद्धा की तरह लड़ते हुए 70 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 191 रन के स्‍कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। यानसेन के मुताबिक बावुमा की वह पारी टीम के लिए शतक की तरह रही।

    उन्‍होंने कहा, ''मुझे लगा था कि हमारी टीम 120 या 130 रन पर ऑलआउट हो जाएगी। टेंबा बावुमा के 70 रन भले ही शतक नहीं हो, लेकिन टीम के लिहाज से वह शतक से कम नहीं था।'' दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्‍ट 5 दिसंबर से जीक्‍रबेहा में खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें: श्रीलंकाई टीम हुई शर्मसार, अपने ही इतिहास के सबसे कम स्‍कोर पर हुई ऑलआउट; इस खिलाड़ी ने कराया सरेंडर