डरबन टेस्ट में 11 विकेट लेकर मार्को यानसन ने मुरलीधरन को छोड़ा पीछे, पूर्व भारतीय गेंदबाज का भी तोड़ा रिकॉर्ड
डरबन के किंग्समीड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ कुल 11 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। इस वेन्यू पर टेस्ट मैच में यानसन 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के क्लेरेंस ग्रिमेट का नाम दर्ज है। यानसन ने श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के मार्को यानसन डरबन के किंग्समीड में एक टेस्ट में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने धनंजय डी सिल्वा की श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। डरबन में 10 विकेट लेने वाले अन्य गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के क्लेरेंस ग्रिमेट, श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन और भारत के वेंकटेश प्रसाद हैं।
मार्को यानसन ने 28.3 ओवर में 6 मेडन और 86 रन देकर कुल 11 विकेट लिए। वह डरबन में 10 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। पहले स्थान पर मौजूद ग्रिमेट ने फरवरी 1936 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 93 ओवर में 41 मेडन और 173 रन देकर कुल 13 विकेट लिए थे। मुरलीधरन ने 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 विकेट लिए थे, जबकि प्रसाद ने 1996 में मेजबान टीम के खिलाफ 10 विकेट लेकर परेशान किया था।
डरबन में एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट
- क्लेरेंस ग्रिमेट- 13 विकेट, 1936
- मार्को यानसन- 11 विकेट, 2024
- मुरलीधरन- 10 विकेट, 2000
- वेंकटेश प्रसाद- 10 विकेट 1996
श्रीलंका पर दर्ज की बड़ी जीत
यानसन ने साउथ अफ्रीका की श्रीलंका पर 233 रनों की विशाल जीत में अहम भूमिका निभाई, जिससे उन्हें दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी मिली। यानसन ने पहली पारी में केवल 13 रन देकर सात विकेट चटकाकर मेहमान टीम को मुश्किल में डाल दिया। दूसरी पारी में यानसन ने वहीं से आगे बढ़ना जारी रखा, जहां से उन्होंने पहली पारी में छोड़ा था।
यानसन का दमदार प्रदर्शन
दूसरी पारी में उन्होंने 21.4 ओवर में 73 रन देकर 4 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका ने 516 रनों का बचाव करते हुए श्रीलंका को दूसरी पारी में 282 रनों पर आउट कर दिया। यानसन साउछ अफ्रीका के लिए दस विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी बने। अब तक 14 टेस्ट मैचों में, यानसन ने 20.05 की औसत से 60 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है।
5 दिसंबर को होगा दूसरा टेस्ट
इस महीने की शुरुआत में, सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए मैच में यानसन 16 गेंदों पर सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे। बता दें कि साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार, 5 दिसंबर को गेक्वेरा के सेंट जॉर्ज पार्क में शुरू होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।