SA vs SL Test: श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों के कहर से बारिश ने साउथ अफ्रीका को बचाया, मेजबान देश की हालत खराब
साउथ अफ्रीका दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम ने पहले टेस्ट के पहले दिन मेजबान देश पर शिकंजा कस लिया है। बारिश के चलते पहले दिन महज 20.4 ओवर का ही खेल हो सका। इस दौरान साउथ अफ्रीका ने 84 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। श्रीलंका के लाहिरू कुमारा ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए जबकि विश्वा फर्नांडो और असिथा फर्नांडो को एक-एक विकेट मिला।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका ने बुधवार, 27 नवंबर को किंग्समीड डरबन में बारिश से प्रभावित पहले टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका को 80/4 के स्कोर पर रोक दिया। श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि विश्वा फर्नांडो और असिथा फर्नांडो ने भी एक-एक विकेट चटकाए। कप्तान टेम्बा बावुमा (28*) और काइल वेरिन (9*) नाबाद लौटे। बारिश के चलते पहले दिन 20.4 ओवर का खेल हो सका।
साउथ अफ्रीका दौरे पर गई श्रीलंका की टीम ने पहले टेस्ट मैच में के पहले दिन उम्दा प्रदर्शन किया। श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस फैसले को असिथा फर्नांडो ने सही साबित किया, जिन्होंने दिन के तीसरे ओवर में ही ऐडन मार्करम (9) को स्लिप में कैच कराकर आउट कर दिया। इसके ठीक तीन गेंद बाद, विश्वा फर्नांडो ने अपनी टीम के लिए दिन की दूसरी सफलता हासिल की, जब गेंद टोनी डी जोरजी के बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप में कामिंडू मेंडिस के हाथों में चली गई।
बावुमा को मिला जीवनदान
श्रीलंका के तेज गेंदबाजों ने लगातार साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को चुनौती देते हुए लगातार उनके डिफेंस को परखने की कोशिश की। हालांकि, उनके फील्डरों ने उन्हें निराश किया, क्योंकि दिमुथ करुणारत्ने ने 1 रन पर बावुमा का कैच छोड़ दिया। साउथ अफ्रीकी कप्तान ने अगले ही ओवर में दो चौके लगाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क दिया।
लाहिरू कुमारा ने साउथ अफ्रीका को फंसाया
ट्रिस्टन स्टब्स ने भी दूसरे छोर से आक्रमण बल्लेबाजी की और 14 वें ओवर में लाहिरू कुमारा को चार चौके लगाए। हालांकि, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने वापसी करते हुए अगले ओवर में ही ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर दिया। कुमारा ने अपने अगले ओवर में डेविड बेडिंघम के स्टंप उखाड़ दिए और प्रोटियाज का स्कोर 54/4 हो गया। विकेट खोने के बावजूद, काइल वेरिन और बावुमा ने स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते हुए बाउंड्री लगाना जारी रखा। साउथ अफ्रीका के 84/4 पर पहुंचने के बाद बारिश आ गई और इसके बाद खेल नहीं हो सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।