Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्‍तान के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के लिए प्‍लेइंग 11 का किया एलान, ऑलराउंडर करेगा डेब्‍यू

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 08:56 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्‍तान के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के लिए अपनी प्‍लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्‍तान के बीच गुरुवार से सेंचुरियन में दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट खेला जाएगा। प्रोटियाज टीम पहले टेस्‍ट में ऑलराउंडर कॉर्बिन बोश को डेब्‍यू का मौका देगी। डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के लिहाज से यह सीरीज बेहद महत्‍वपूर्ण हैं।

    Hero Image
    दक्षिण अफ्रीका की पाकिस्‍तान के खिलाफ पहले टेस्‍ट के लिए प्‍लेइंग 11 घोषित

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्‍तान के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के लिए अपनी प्‍लेइंग 11 का एलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्‍तान के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट सेंचुरियन में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ऑलराउंडर कॉर्बिन बोश डेब्‍यू करेंगे। यह फैसला प्रोटियाज ने तेज गेंदबाजों के चोटिल होने की समस्‍या को लेकर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्‍तान के बीच आगामी दो मैचों की सीरीज विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से महत्‍वपूर्ण हैं। इस सीरीज के जरिये 2023-25 डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनलिस्‍ट का पता चल सकता है।

    बोश को क्‍यों मिला मौका?

    बता दें कि कॉर्बिन बोश पूर्व टेस्‍ट क्रिकेटर टेरटियस बोश के बेटे हैं। कॉर्बिन ने प्‍लेइंग 11 में जगह पाने की रेस में अनकैप्‍ड तेज गेंदबाज क्‍वेना माफका को पछाड़ा। दरअसल, बोश ने इंग्‍लैंड लायंस के खिलाफ हाल ही में अपनी काबिलियत दिखाई थी। उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीकी आमंत्रित एकादश की तरफ से खेलते हुए पांच ओवर में 21 रन देकर एक विकेट चटकाया था।

    यह है बोश को मौका मिलने की प्रमुख वजह

    30 साल के कॉर्बिन बोश को घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने के कारण राष्‍ट्रीय टीम में मौका मिला है। उन्‍होंने 34 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 40.46 की औसत से 1295 रन बनाए, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्‍होंने गेंदबाजी से भी उपयोगी योगदान दिया। इसी वजह से कॉर्बिन को मफाका पर तरजीह दी गई।

    यह भी पढ़ें: PAK vs SA मैच के बीच क्या-क्या हो गया, स्टेडियम में हुआ बच्चे का जन्म, लड़की को मिला शादी का प्रपोजल

    चोटिल खिलाड़‍ियों से चिंतित दक्षिण अफ्रीका

    दक्षिण अफ्रीका के कई तेज गेंदबाज चोटों से जूझ रहे हैं। गेराल्‍ड कोएत्‍जे (ग्रोइन), नांद्रे बर्गर (पीठ के निचले हिस्‍से में फ्रैक्‍चर), लिजाड विलियम्‍स (टखने) और लुंगी एनगिडी (कूल्‍हे की चोट) अगले साल की शुरुआती समय तक बाहर हैं। इतने तगड़े झटकों के बावजूद प्रोटियाज टीम ने अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई स्पिनर शामिल नहीं करने का फैसला किया।

    बोश निभाएंगे इनका साथ

    बता दें कि कॉर्बिन बोश पाकिस्‍तान के खिलाफ कगिसो रबाडा, मार्को यानसेन और डान पेटरसन का साथ निभाते हुए नजर आएंगे। प्रोटियाज टीम ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्‍ट सीरीज के बल्‍लेबाजी क्रम को बरकरार रखा है।

    दक्षिण अफ्रीका की प्‍लेइंग 11 इस प्रकार है:

    टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्करम, रेयान रिकलटन, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, टेंबा बावुमा (कप्‍तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरेनी, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, डान पेटरसन और कॉर्बिन बोश।

    यह भी पढ़ें: IPL के सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी पर लगा जुर्माना, लात चलाने और लड़ाई करने की मिली सजा, हो गई जेब ढीली