Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs SA मैच के बीच क्या-क्या हो गया, स्टेडियम में हुआ बच्चे का जन्म, लड़की को मिला शादी का प्रपोजल

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 09:52 AM (IST)

    पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया तीसरा वनडे मैच ऐतिहासिक रहा। इस मैच में पाकिस्तान टीम ने इतिहास रचा लेकिन ये मुकाबला क्रिकेट के अलावा स्टेडियम में हुई कुछ अच्छी चीजों के लिए भी याद किया जाएगा जो आमतौर पर होती नहीं है। इस मैच के बीच स्टेडियम में एक बच्चे का जन्म हुआ तो वहीं एक जोड़े ने सगाई की।

    Hero Image
    पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका मैच के बीच जोड़े ने की सगाई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया तीसरा वनडे मैच ऐतिसाहिक रहा। पाकिस्तान ने ये मैच जीत तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इसी के साथ पाकिस्तान ऐसी पहली टीम बन गई है जिसने साउथ अफ्रीका को उसके घर में वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। लेकिन ये मैच इसके अलावा भी चर्चा में रहा। मैच में कुछ ऐसे पल आए जहां दर्शक खुशी से झूम उठे। हालांकि, इसका ताल्लुक दोनों टीमों से नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के दौरान दो ऐसी चीजें हुईं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता और इसी कारण ये मैच यादगार बन गया। ये मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में बारिश भी आई लेकिन वो भी मैच का मजा किरकिरा नहीं कर सकी।

    यह भी पढ़ें- SA vs PAK: पाकिस्तान ने बदल दिया साउथ अफ्रीका का इतिहास, तीसरा वनडे जीत वो किया जो अभी तक नहीं हुआ

    मिली दो खुशखबरी

    मैच के दौरान अचानक से वांडरर्स स्टेडियम में लगे बोर्ड पर एक मैसेज आया। इस मैसेज में एक बधाई संदेश था। मैसेज में लिखा था, "बर्लिंग में एक स्वास्थ बेटा पैदा होने की बधाई हो मिस्टर एंड मिसेज राबेंग।" ये मैसेज इसलिए था क्योंकि इस बच्चे का जन्म स्टेडियम के अस्पताल में ही हुआ था। मैच के दौरान जोड़े को खुशखबरी मिली थी और इसकी बधाई भी दी गई। मैसेज देख पूरा स्टेडियम तालियां बजाने लगा।

    वहीं इसी मैच के दौरान एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। इस लड़के ने एक घुटने पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया और लड़की ने भी हां कह दी और फिर लड़के ने अंगूठी लड़की को पहना सगाई कर ली। जिसके बाद पूरा स्टेडियम इन दोनों की खुशी में शामिल हो गया और तालियां बजाने लगा। ये वनडे पिंक वनडे था और इसलिए इस कपल ने पिंक कपड़े भी पहने थे।

    ऐसा रहा मैच

    पाकिस्तान ने इस मैच में सइम अयूब के 101 रनों के अलावा बाबर आजम के 52 और मोहम्मद रिजवान के 53 रनों के दम पर नौ विकेट खोकर 308 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका की टीम इस स्कोर के सामने 42 ओवरों में सिर्फ 271 रन ही बना सकी। बारिश के कारण ये मैच 47 ओवर प्रति पारी कर दिया गया था।

    यह भी पढ़ें- Duckworth- Lewis: आसानी से समझें क्या है डकवर्थ-लुईस नियम? किस तरह इसकी मदद से होता है हार-जीत का फैसला