Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरभ ने खारिज की भाजपा में जाने की अटकलें

    By ShivamEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jan 2015 07:24 PM (IST)

    किरण बेदी, शाजिया इल्मी, आनंद राज आनंद जैसे चर्चित नामों के बाद अब एक और नामचीन हस्ती के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। ये नाम और किसी ...और पढ़ें

    Hero Image

    कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने गुरुवार को एक बार फिर भाजपा में शामिल होने की अटकलों को खारिज किया। फुटबाल टीम में सौरभ के साथ सहमालिक आरपीजी इंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने एक ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी दी थी, जिसके बाद 'दादा' के भाजपा में जाने को लेकर चर्चा बढ़ गई थी। आखिरकार पूर्व क्रिकेट कप्तान ने खुद इन अटकलों पर विराम लगाया। कहा, वे राजनीति के मैदान में नहीं उतरेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) में कोलकाता की फुटबाल टीम एटलेटिको डि कोलकाता के सहमालिकों में सौरभ के साथ आरपीजी गोयनका ग्र्रुप के प्रमुख संजीव गोयनका भी हैं। बुधवार रात इसी परिवार के हर्ष गोयनका ने ट्वीट किया कि सौरभ गांगुली यानी दादा भाजपा में शामिल होकर दीदी यानी ममता बनर्जी को चुनौती देंगे। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया और चर्चा का बाजार गर्म हो उठा। बात दादा तक पहुंची तो उन्होंने खुद सामने आकर इन अटकलों पर विराम लगाया। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पांव पसार रही भाजपा के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है। लिहाजा पार्टी की नजर 42 वर्षीय गांगुली पर लंबे समय है, लेकिन पूर्व कप्तान ने स्पष्ट कह दिया कि वे राजनीति में नहीं आ रहे हैं। गत वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्हें भाजपा की ओर से टिकट दिए जाने और खेलमंत्री बनाने की चर्चा उठी थी, लेकिन उस समय भी सौरभ ने राजनीति से इन्कार कर दिया था।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें