Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नागिन डांस' के लिए मशहूर बांग्‍लादेश के मैच में घुसा 7 फुट का सांप, मची अफरा-तफरी; अंपायर्स ने अचानक रोका खेल

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 05:27 PM (IST)

    श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहले वनडे मैच के दौरान एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। बांग्लादेश की पारी के शुरुआती दौर में सांप को देखा गया जिसके कारण अंपयार्स ने थोड़ी देर के लिए खेल भी रोका। श्रीलंका में मैच के दौरान सांप के दिखने का यह पहला मामला नहीं है। लंका प्रीमियर लीग के मैचों के दौरान भी अक्सर ऐसा होता रहा है।

    Hero Image
    श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच के दौरान मैदान पर घुस आया सांप।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों टीमें 3 जुलाई को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में आमने-सामने थीं। तब मैदान पर 7 फुट का सांप घुस गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बांग्लादेश की पारी के शुरुआती दौर में सांप को देखा गया, जिसके कारण अंपयार्स ने थोड़ी देर के लिए खेल भी रोका। श्रीलंका में मैच के दौरान सांप के दिखने का यह पहला मामला नहीं है। लंका प्रीमियर लीग के मैचों के दौरान भी अक्सर ऐसा होता रहा है।

    किसी के घायल होने की खबर नहीं

    खास बात यह रही कि सांप को बिना किसी परेशानी के मैदान से बाहर निकाल लिया गया और किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, एक पल के लिए सांप देखकर अफरा-तफरी भी मच गई थी।

    ऐसा रहा मैच का हाल

    श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले वनडे मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की। मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और निशान मदुश्का क्रमश: शून्य और छह रन बनाकर आउट हो गए। कुसल मेंडिस ने चरिथ असलंका के साथ मिलकर 45 रन जोड़े। कप्तान असलंका ने शानदार पारी खेलते हुए 106 रन बनाए।

    जनिथ लियानागे ने 29 रन जोड़े और श्रीलंका ने 244 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद चार विकेट लिए। तनजीम हसन साकिब ने तीन विकेट लिए, जबकि तनवीर इस्लाम और नजमुल हसन शांतो ने एक-एक विकेट लिया।

    77 रन से श्रीलंका ने जीता मैच

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पारी की शुरुआत परवेज हुसैन इमोन और तनजीद हसन ने क्रमशः 13 और 62 रन बनाकर की। नजमुल हसन शांतो ने भी 23 रन जोड़े। इसके बाद श्रीलंका ने तेजी से विकेट चटकाकर मैच में वापसी की। लिटन दास और मेहदी हसन मिराज शून्य पर आउट हो गए। मेजबान टीम ने बांग्लादेश को 167 के स्कोर पर रोककर मैच 77 रन से जीत लिया।

    यह भी पढ़ें- SL vs BAN: असलंका का शतक तो हसरंगा की स्पिन का चला जादू, श्रीलंकाई शेरों ने किया बांग्लादेशी टाइगर्स का शिकार