ICC Women Rankings: स्मृति मंधाना ने खत्म किया छह साल का सूखा, आईसीसी रैंकिंग में हासिल किया बड़ा मुकाम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने छह साल बाद एक और फिर बड़ा मुकाम हासिल किया है। मंधाना को श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गई ट्राई सीरीज में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजों की रैंकिंग में अपना जलवा कायम रखा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना को ताजा आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने मंगलवार को जारी रैंकिंग में पहले स्थान हासिल कर लिया है। मंधाना ने 2019 के बाद पहली बार ये स्थान हासिल किया है यानी छह साल बाद एक बार फिर वह नंबर-1 बल्लेबाज बनी हैं।
मंधाना के पास कुल 727 रेटिंग अंक हैं, जबकि इंग्लैंड की कप्तान नताली सिवर ब्रंट 719 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट 19 अंक फिसलकर तीसरे स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज
श्रीलंका के खिलाफ दिखाया था कमाल
मंधाना ने कोलंबो में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई ट्राई सीरीज के फाइनल में शानदार शतक बनाया था। ये उनके वनडे करियर का 11वां शतक था। उन्हें इसी प्रदर्शन का ईनाम मिला है और वह छह साल का सूखा खत्म करने में सफल रही हैं। उनके बाद सूची में अन्य दो भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स 14वें और कप्तान हरमनप्रीत 15वें स्थान पर हैं।
साउथ अफ्रीका की तंजनिम ब्रिट्स को पांच स्थान का फायदा हुआ है और वह अब 27वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं सुने लुस साथ स्थान आगे बढ़ते हुए 42वें नंबर पर आ गई हैं। वेस्टइंडीज की शीमेन कैम्पबेल को भी सात स्थान का फायदा हुआ और वह 62वें नंबर पर आ गई हैं। उन्हीं के देश की कियाना जोसेफ 12 स्थान आगे बढ़ते हुए 67वें स्थान पर हैं।
Star India batter reclaims her throne at the top in the latest ICC Women's Player Rankings 🔥
— ICC (@ICC) June 17, 2025
Read more ⬇https://t.co/CFNuOGX2Kt
दीप्ति का जलवा कायम
वहीं गेंदबाजों की रैकिंग में पाकिस्तान की सादिया इकबाल का पहले नंबर पर कायम हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। टॉप-10 में दीप्ति के अलावा रेणुका सिंह ठाकुर एक और भारतीय हैं। वह 728 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें नबंर पर काबिज हैं। टॉप-10 रैंकिंग में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।