'मरवाएगा ये मेरेको... ऑन स्क्रीन लिया गया Smriti Mandhana के ब्वॉयफ्रेंड का नाम, RCB की कप्तान ने दिया मजेदार रिएक्शन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना का एक मजेदार वीडियो सामने आया है। आरसीबी के इनसाइडर शो में स्मृति मंधाना के ब्वॉयफ्रेंड का नाम ऑन स्क्रीन लिया गया। यह सुनकर आरसीबी की कप्तान ने बेहद मजेदार रिएक्शन दिया। बता दें कि मंधाना के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम मौजूदा सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाईं जब दानिश साएट ऊर्फ मिस्टर नैग्स ने उन्हें आरसीबी के इनसाइडर शो में पलाश मुछाल के नाम से छेड़ा।
मिस्टर नैग्स ने मंधाना से पूछना चाहा कि उनकी जिंदगी में कुछ प्लस प्वाइंट्स था, जिसे उन्होंने इस अंदाज में पूछा कि आपकी जिंदगी में कोई पलाश प्वाइंट्स हुआ। इस छेड़छाड़ का जवाब 28 साल की मंधाना ने दिया, 'क्या है पलाश?' तब मिस्टर नैग्स ने मजेदार जवाब दिया, 'आप बताइए कि क्या है पलाश? जब मैंने पलाश का उल्लेख किया तो आप करने लगी ब्लाश (ब्लश)।'
मंधाना का मजेदार रिएक्शन
डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन से आरसीबी के साथ रहने वाली स्मृति मंधाना यह बात सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। मिस्टर नैग्स से दूर होते हुए मंधाना ने कहा, 'मयवाएगा ये मेरेको।' यहां देखें वीडियो
Only Mr Nags could get away with this 😭 pic.twitter.com/5ndMyyKyGS
— CRICKET KACHRA HAI (@timepasshai) March 12, 2025
पलाश के साथ रिलेशनशिप में हैं मंधाना
बता दें कि स्मृति मंधाना पिछले कुछ सालों से पलाश मुछाल के साथ रिलेशनशिप में हैं। पिछले साल नवंबर में पलाश मुछाल ने हिंदुस्तान टाइम्स से स्मृति मंधाना के साथ अपनी रिलेशनशिप के बारे में बात की थी।
मैं सार्वजनिक रूप से काफी शर्मीला हूं और खुलकर नहीं बोलना पसंद करता हूं। लोगों को विश्वास नहीं होता क्योंकि मेरे काफी दोस्त हैं और मैं स्टेज पर भी रहता हूं। मगर जब मैं इवेंट्स या पार्टीज में फोटोज खिंचवाने के लिए पोज देता हूं तो भी काफी शर्म आती है।
मुझे स्मृति पर गर्व है क्योंकि मैं उसका पार्टनर, उसका ब्वॉयफ्रेंड हूं। मुझे उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। मगर मैं अपनी निजी जिंदगी को अपने तक रखना पसंद करता हूं। फिलहाल, मेरे ख्याल से अभी समय अपने काम पर ध्यान देने का है।
यह भी पढ़ें: WPL 2025: फैंस हों तो RCB जैसे, Smriti Mandhana ने जमकर तारीफ की; घर पर शर्मनाक रहा टीम का प्रदर्शन
आरसीबी के देखे मैच
पलाश मुछाल को हाल ही में आरसीबी के मैचों के दौरान बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर देखा गया। उन्होंने इस दौरान ऑलराउंडर श्रेयांका पाटिल के साथ फोटो भी क्लिक कराएं, जिन्होंने पिछले साल पर्पल कैप जीती थी। इस साल चोटिल होने के कारण पाटिल डब्ल्यूपीएल से बाहर रहीं।
आरसीबी का खराब प्रदर्शन
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी मौजूदा सीजन अच्छा नहीं बीता। गत चैंपियन आरसीबी की टीम मौजूदा सीजन में प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। मंधाना का बल्ले से समय भी चुनौतीपूर्ण रहा। उन्होंने आठ मैचों में 24.62 की औसत से 197 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे। मंधाना का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 81 रन रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।