Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WPL 2025: फैंस हों तो RCB जैसे, Smriti Mandhana ने जमकर तारीफ की; घर पर शर्मनाक रहा टीम का प्रदर्शन

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 12:05 AM (IST)

    विमंस प्रीमियर लीग 2025 के 14वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 9 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर ली है। दूसरी ओर आरसीबी की यह घर पर लगातार चौथी हार है। अब टीम अपने घरेलू मैदान पर कोई मैच नहीं खेलेगी। हार के बाद कप्‍तान मंधाना ने आरसीबी फैंस की तारीफ की।

    Hero Image
    घर पर सभी मैच हार गई आरसीबी। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस प्रीमियर लीग 2025 के 14वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। तीसरे सीजन में और अपने ग्राउंड (एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु) पर आरसीबी की यह लगातार चौथी हार है। अब टीम अपने अगले 2 लीग स्‍टेज मुकाबले लखनऊ और मुंबई में खेलेगी। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकाबले का हाल

    मुकाबले की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 147 रन बनाए। जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 15.3 ओवर में 1 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।

    जेस जॉनासन (61) और शेफाली वर्मा (80) के बीच 146 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। यह टूर्नामेंट के इतिहास की दूसरी सर्वाधिक साझेदारी है। साथ ही रनचेज करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी है। मुकाबले में हार के बाद आरसीबी के कप्‍तान स्‍मृति मंधाना ने फ्रेंचाइजी के फैंस की तारीफ की।

    पेरी की तारीफ की

    आरसीबी की कप्तान स्‍मृति मंधाना ने कहा, "एलिस पेरी ने हमारे लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की जिसकी वजह से हम 147 के स्कोर तक पहुंच पाए। हम बेहतर शुरुआत नहीं कर पाए। मेरी तरफ से हमें बेहतर शुरुआत मिल सकती थी। उस विकेट पर बल्लेबाजी के लिहाज से, मुझे अभी भी लगता है कि 145 रन एक अच्छा प्रयास था। विकेट धीमी थी लेकिन हमें परिस्थितियों के हिसाब से खुद को और बेहतर ढालना चाहिए था। राघवी ने अपना 100 फीसदी दिया, उन्होंने पूरी कोशिश की। रेणुका ने इस सीजन खासकर पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की है। अगले मैच से पहले हमारे पास समय है और हम इस दौरान सुधार करने का प्रयास करेंगे।"

    मंधाना ने जताया खेद

    मंधाना ने कहा, "कभी-कभी क्रिकेट ऐसा ही होता है। उन फैंस के लिए वास्तव में कठिन है जो बड़ी संख्या में हमारा समर्थन करने आए थे। बस इतना कहूंगा कि मुझे खेद है क्योंकि वे बड़ी संख्या में आए थे। हम बैंगलोर में एक भी मैच नहीं जीत सके। उनका बहुत-बहुत धन्यवाद। वे अभी भी आरसीबी का नारा लगा रहे हैं - इसके पीछे एक कारण है कि वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फैंस हैं।"

    ये भी पढ़ें: DC vs RCB: एलिस पेरी पर भारी पड़ीं शेफाली, प्लेऑफ में पहुंची दिल्ली; बेंगलुरु को मिली लगातार चौथी हार