Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smriti Mandhana Wedding Ceremony: दोपहर में होगी शादी, नहीं होगा कोई रिसेप्शन; 140 लोगों को भेजा गया निमंत्रण

    Updated: Sat, 22 Nov 2025 06:04 PM (IST)

    Smriti Mandhana Wedding Ceremony: स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल शादी में 140 लोगों को निमंत्रण दिया गया है। पलाश की तरफ से 70 और मंधाना की तरफ से 70 मेहमानों को शादी का न्योता भेजा गया है। पलाश ने कहा कि शादी समारोह में चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया है।

    Hero Image

    स्मृति मंधाना की मेहंदी सेरेमनी।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल 23 नवंबर को सांगली में शादी करेंगे। इस छोटी सी सेरेमनी में कपल के खास रिश्तेदार और दोस्त मौजूद रहेंगे। शादी से पहले की रस्में शुरू हो गई हैं। 21 नवंबर को हल्दी की रस्म पूरी हुई। वहीं, 22 नवंबर को दोपहर में मेहंदी और शाम को संगीत सेरेमनी का आयोजन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शादी दोपहर में होगी। वहीं, दोनों तरफ से 140 लोगों को निमंत्रण दिया गया है। पलाश की तरफ से 70 और मंधाना की तरफ से 70 मेहमानों को शादी का न्योता भेजा गया है। 

     

    करीबी लोगों को भेजा गया न्योता

    पलाश मुच्छल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, दोपहर में शादी होगी। हमने ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया है, सिर्फ अपने करीबी लोगों को बुलाया है। मेरी तरफ से लगभग 70 मेहमान हैं और मंधाना तरफ से भी 70 मेहमान हैं। यह एक छोटी सी शादी है, जिसमें कोई रिसेप्शन नहीं है। हम पॉलिटिकल और क्रिकेट की दुनिया के कुछ लोगों के साथ एक छोटी से समारोह में मुलाकात करेंगे।

    सांगली में होगी शादी

    बता दें कि सांगली स्मृति मंधाना का पैतृक शहर है। स्मृति की इच्छा थी कि उनकी शादी सांगली से ही हो। इस कारण शादी वहां की जा रही है। इसके लिए सयाजी होटल बुक किया गया है। हल्दी की रस्म भी वहां की गई। कुछ महिला क्रिकेटर रविवार सुबह सांगली पहुंचेंगे। गौरतलब हो कि शादी से पहले पलाश मुच्छल ने DY पाटिल स्टेडियम में स्मृति मंधाना को प्रपोज किया और रिंग पहनाई।

    यह भी पढ़ें- Smriti Mandhana Haldi Ceremony: हल्दी सेरेमनी के साथ शुरू हुई मंधाना की शादी की रस्में, साथी खिलाड़ियों ने बनाई 'टीम दुल्हन'