Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की T20I और ODI टीम का एलान, चरिथ असलंका को मिली कमान; पूर्व कप्तान फिर नजरअंदाज

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 02:34 PM (IST)

    श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की T20I सीरीज और 3 मैचों की ODI सीरीज खेली जाएगी। इन दोनों सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। चरिथ असलांका को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज दोनों में श्रीलंका टीम का कप्तान बनाया है। दासुन शनाका और दुष्मंथ चमीरा को टीम से नजरअंदाज किया गया है।

    Hero Image
    SL vs NZ 2024: वनडे और टी20I सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का एलान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sri Lanka Squad for T20I & ODI Series। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की T20I सीरीज और 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का एलान हो गया है। श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुन शनाका को फिर से नजरअंदाज किया गया। चरिथ असलंका को श्रीलंका की वनडे और T20I टीम की कमान सौंपी गई है। इन टीमों में पेसर दुष्मंथ चमीरा को भी जगह नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले शनाका और चमीरा को व्हाइट बॉल सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ इग्नोर किया गया था। पूर्व श्रीलंकाई कप्तान दासुन ने आखिरी बार टी20I मैच जुलाई 2024 में खेला था, जबकि वनडे मैच उन्होंने जनवरी 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।

    SL vs NZ 2024: वनडे और टी20I सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का एलान

    दरअसल, न्यूजीलैंड (NZ vs SL)के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम में कुसल परेरा की वापसी हुई है। उनकी वापसी वनडे विश्व कप के बाद पहली बार हुई है। भानुका राजपक्षी, जिन्होंने वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान नेशनल टीम के लिए वापसी की थी, उन्हें भी मौका मिला है।

    श्रीलंका का न्यूजीलैंड दौरा व्हाइट-बॉल चरण के दौरान साल की शुरुआत में 2 टेस्ट मैचों के बाद होगा, जहां ब्लैककैप्स को श्रीलंकाई टीम ने 0-2 से हराया था। अगर बात करें मैचों के शेड्यूल की तो श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच 2 टी20 मैच 9 और 10 नवंबर को दांबुला में होंगे। 13 नवंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज भी उसी जगह पर खेली जाएगी, जबकि बाकी 2 मैच 17 और 19 नवंबर को पल्लाकेले में खेले जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: 42 की उम्र में James Anderson रचेंगे इतिहास! IPL 2025 Auction में दर्ज कराया नाम, खरीदार मिला तो होगा कमाल

    बता दें कि श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि न्यूजीलैंड अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रहा है। टूर्नामेंट में जगह बनाने में नाकाम रही श्रीलंकाई टीम नए कोच सनथ जयसूर्या के नेतृत्व में लय हासिल करने की कोशिश करेगी।

    SL vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की T20I टीम

    चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, दिनेश चंडीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, डुनिथ वेलालागे, जेफरी वांडरसे, चामिंडु विक्रमसिंघे, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो।

    SL vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की ODI टीम

    चरिथ असलंका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, सदीरा समरविक्रमा, निशान मदुश्का, डुनिथ वेलालागे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वेंडरसे, चामिंडु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद शिराज।

    यह भी पढ़ें: SL vs WI: 3 साल बाद लौटे इविन लुइस ने उड़ाया श्रीलंकाई गेंदबाजों का धुआं, बारिश के बाद बरसाए चौके-छक्के,विंडीज की बचाई लाज