Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लीक कांड' के बाद सितांशु कोटक बने भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच, नियुक्ति पर सवालिया निशान

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 08:47 PM (IST)

    बीसीसीआई ने सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज सितांशु कोटक को भारतीय टीम का बल्लेबाज कोच नियुक्ति किया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज और चैंप ...और पढ़ें

    Hero Image
    सितांशु कोटक बने बल्लेबाजी कोच, फाइल फोटो

    अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम की खबरें बाहर आईं। इस 'लीक कांड' के बाद समीक्षा बैठक हुई, जिसमें एक खिलाड़ी और एक सहायक कोच का नाम लिया गया। इसके बाद सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज सितांशु कोटक को गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का बल्लेबाजी कोच बना दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    52 वर्ष के कोटक लंबे समय से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बल्लेबाजी कोच हैं। वह सीनियर और भारत-ए टीमों के साथ दौरों पर जा चुके हैं। कोटक आम तौर पर भारत-ए टीम के साथ दौरे पर जाते हैं। वह लेवल तीन के कोच हैं और अतीत में वीवीएस लक्ष्मण के सहायक रह चुके हैं। वह पिछले वर्ष आयरलैंड दौरे पर भारत के कोच थे। हालांकि, वह एनसीए स्टाफ हैं तो उन्हें कहीं भी भेजा जा सकता है।

    अभिषेक नायर से नहीं मिल पा रही मदद

    बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जरूर कहा कि यह स्पष्ट है कि अभिषेक नायर से खिलाड़ियों को मदद नहीं मिल पा रही है। कोटक लंबे समय से बल्लेबाजी कोच हैं और खिलाड़ी उन पर भरोसा करते हैं लेकिन मामला कुछ और है। मालूम हो कि टीम प्रबंधन के एक सदस्य ड्रेसिंग रूम से लीक हुई खबरों से खुश नहीं हैं। उनको लगता है कि एक खिलाड़ी और एक सहायक कोच ने शायद ऐसा किया है।

    घरेलू क्रिकेट में बनाए हैं 8 हजार रन

    इसके बाद नए बल्लेबाजी कोच की नियुक्ति कुछ कहती है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजों की तकनीकी कमियां भी उजागर हुईं। विराट कोहली ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर विकेट गंवाते रहे तो रोहित शर्मा तीन मैचों में सिर्फ 31 रन बना पाए। कोटक ने घरेलू क्रिकेट में 15 शतक समेत 8000 से अधिक रन बनाए हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

    गावस्कर ने उठाए थे स्टाफ की भूमिका पर सवाल

    ऑस्ट्रेलिया दौरे पर महान पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय सहयोगी स्टाफ की भूमिका पर यह कहकर सवाल उठाया था कि कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ लगातार तकनीकी समस्या आने के लिए उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। अभिषेक नायर के साथ सहयोगी स्टाफ में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल (गेंदबाजी) और नीदरलैंड्स के रियान टेन डेशकाटे शामिल हैं।

    अभिषेक का पद भले ही सहायक कोच का हो लेकिन वह बल्लेबाजों को ही अभ्यास कराते हैं। मोर्कल गेंदबाजों के साथ काम करते हैं जबकि डेशकाटे फील्डिंग देखते हैं। यही नहीं पूर्व फील्डिंग कोच टी. दिलीप सलाहकार के तौर पर टीम के साथ जुड़े हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- BCCI अब तो जागो, 752 का औसत तो 125 का स्ट्राइक रेट; करुण नायर ने Vijay Hazare Trophy में लगाया रनों का अंबार