BCCI अब तो जागो, 752 का औसत तो 125 का स्ट्राइक रेट; करुण नायर ने Vijay Hazare Trophy में लगाया रनों का अंबार
विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर ने गदर काट दिया है। दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के खिलाफ विदर्भ के लिए खेलते हुए 44 गेंद पर 200 की स्ट्राइक रेट से ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम में वापसी का आस लिए करुण नायर का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक बाद एक पांच शतक जड़ने वाले विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने दूसरे सेमीफाइनल में एक और उम्दा पारी खेली। नायर ने महाराष्ट्र के खिलाफ 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद में नाबाद 88 रन की तूफानी पारी खेली।
करुण नायर जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर यही लग रहा था कि वो छठवां शतक जड़ देंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। दरअसल, विदर्भ के ओपनर यश राठौड़ और ध्रुव शौरी, दोनों 34.4 तक बल्लेबाजी की और दोनों ने शतक लगाया। इसलिए करुण नायर को ज्यादा गेंद खेलने का मौका नहीं मिला। कम गेंद मिलने के बावजूद उन्होंने तूफानी अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को 380 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।
I.C.Y.M.I
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 16, 2025
4⃣,6⃣,4⃣,4⃣,6⃣
Karun Nair finished the innings off in style with 24 runs off the final over, remaining unbeaten on 88 off 44 balls as Vidarbha posted 380/3! 🔥#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/AW5jmfoiE1 pic.twitter.com/7VSZQxaQqX
नायर ने लगाया रनों का अंबार
बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस खिलाड़ी ने 8 मैच की 7 पारियों में 752 की औसत से 752 रन बनाए हैं। इस दौरान नायर का स्ट्राइक रेट 125.96 रहा। खास बात यह है कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 5 शतक लगाए हैं। वहीं पिछली 7 पारियों में उन्होंने 7 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। वो पिछली 7 पारियों में एक बार ही आउट हुए हैं। सेमीफाइनल में अगर वह शतक लगा पाते तो यह लगातार पांचवां शतक होता।
विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर की 7 पारियां
- 122* रन , 108 गेंद- विदर्भ बनाम जम्मू एंड कश्मिर
- 44* रन, 52 गेंद- विदर्भ बनाम छत्तीसगढ़
- 163* रन, 107 गेंद- विदर्भ बनाम चंडीगढ़
- 111* रन, 103 गेंद- विदर्भ बनाम तमिलनाडु
- 112 रन, 101 गेंद- विदर्भ बनाम उत्तर प्रदेश
- 122* रन, 82 गेंद- विदर्भ बनाम राजस्थान
- 88* रन, 44 गेंद- विदर्भ बनाम महाराष्ट्र
सेमीफाइनल का हाल
सेमीफाइनल की बात करें तो महाराष्ट के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विदर्भ के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 224 रन की साझेदारी कर विशाल स्कोर की नींव रखी। ध्रुव शौरी और यश राठौड़ ने शतकीय पारी खेली। इसके बाद कप्तान करुण नायर और जितेश शर्मा ने मोर्चा संभाला।

विकेटकीपर- बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 33 गेंद पर 51 रन की तेज पारी खेली। दूसरे छोर पर पैर जमा चुके करुण नायर ने 44 गेंद पर नाबाद 88 रन की पारी खेली। इसकी मदद से टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 380 रन का स्कोर बनाया। महाराष्टर को फाइनल में पहुंचने के लिए 381 रन बनाने हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।