Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay Hazare Trophy: ध्रुव शौरी और यश राठौड़ ने महाराष्ट्र के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी, दोनों ने जड़े दमदार शतक

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 05:04 PM (IST)

    विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल का रोमांचक मुकाबला विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच आयोजित है। पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने शानदार शुरुआत की है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ध्रुव शौरी और यश राठौड़ ने जड़े शतक।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ और महाराष्ट्र आमने-सामने हैं। महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले विदर्भ को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। विदर्भ ने शानदार शुरुआत करते हुए बड़े स्कोर की नींव रख दी है। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने दमदार शतक जड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋतुराज गायकवाड़ ने करुण नायर की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के जब आमंत्रित किया था तो उन्हें नहीं पता था कि उन्हें पहली सफलता हासिल करने के लिए 35 ओवर तक इंतजार करना पड़ा। इस बीच यश राठौड़ और ध्रुव शौरी ने पहले विकेट के लिए 224 रन की बड़ी साझेदारी की। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

    90 गेंद पर पूरा किया शतक

    यश राठौड़ ने अपना शतक 90 गेंद में पूरा किया। विदर्भ की पारी का 31वां ओवर रजनीश गुरबानी कर रहे थे। इस दौरान यश राठौड़ ने उनकी तीसरी गेंद पर 2 रन लेकर अपना शतक पूरा किया। हालांकि, शतक पूरा करने के बाद इस पारी में 10 रन और जोड़े और सत्यजीत बच्छव का शिकार बने। यश राठौड़ ने 110 रन की पारी के दौरान 101 गेंद का सामना किया और 14 चौके और एक छक्का लगाया।

    ध्रुव ने भी जड़ा शतक

    वहीं, दूसरी तरफ ध्रुव शौरी ने भी अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 33वें ओवर (रजनीश गुरबानी) की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपनी सेंचुरी पूरी की। आउट होने से पहले ध्रुव शौरी ने 120 गेंद पर 114 रन की पारी खेली। इस दौरान 14 चौके और 1 छक्का लगाया। ध्रुव शौरी को तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने आउट किया।

    दोनों टीमों के स्टार खिलाडियों का प्रदर्शन

    विदर्भ टीम की बात करें तो कप्तान करुण नायर ने पिछले 10 मैच में 261 के औसत और 114.97 के स्ट्राइक रेट से 783 रन बनाए हैं। वहीं, ध्रुव शौरी भी काफी अच्छी फॉर्म में हैं। वह पिछले 9 मैच में 552 रन बना चुके हैं। गेंदबाजी में विदर्भ के हर्ष दुबे शानदार फॉर्म में हैं। वह 10 मैच में 17 विकेट ले चुके हैं। नचिकेत भुटे भी पीछे नहीं हैं। वह 7 मैच में 12 विकेट ले चुके हैं।

    महाराष्ट्र की ओर से अंकित बावने पिछले 10 मैच में 84.5 के औसत और 97.31 के स्ट्राइक रेट से 507 रन बना चुके हैं। सिद्धेश वीर ने 8 मैच में ही 98 के औसत और 102.08 के स्ट्राइक रेट से 490 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में प्रदीप दाधे ने पिछले 10 मैच में 4.84 की इकॉनमी से 16 विकेट लिये हैं, जबकि सत्यजीत बच्छव ने 9 मैच में 4.89 की इकॉनमी से 14 विकेट ले चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- Haryana vs Karnataka: देवदत्त और रविचंद्रन की बदौलत फाइनल में पहुंचा कर्नाटक, रोमांचक मुकाबले में दी हरियाणा को मात