Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025: शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, टेस्‍ट के बाद अब टी20 में गाड़ेंगे झंडे

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 03:03 PM (IST)

    एशिया कप 2025 के लिए आज भारतीय टीम का एलान हुआ। सूर्यकुमार यादव ही टीम के कप्‍तान हैं। हालांकि उपकप्‍तानी की जिम्‍मेदारी अक्षर पटेल की जगह शुभमन गिल को सौंपी गई है। इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था। ऐसे में गिल को टेस्‍ट टीम का नेतृत्‍व सौंपा गया था।

    Hero Image
    शानदार फॉर्म में हैं गिल। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। सूर्यकुमार यादव ही टीम के कप्‍तान हैं। हालांकि, उपकप्‍तानी की जिम्‍मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है। इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास का एलान कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में गिल को टेस्‍ट टीम का कप्‍तान भी बनाया गया था। बतौर कप्‍तान गिल ने कमान की बल्‍लेबाजी की थी और 700 से ज्‍यादा रन बना दिए थे। गिल की कप्‍तानी में टेस्‍ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही थी। वह इन दिनों शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं। ऐसे में अब टी20 फॉर्मेट में भी उन्‍हें अहम जिम्‍मेदारी सौंपी गई।

    टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन

    शुभमन गिल ने जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अपने करियर में अब तक खेले 21 टी20 इंटरनेशनल की 21 पारियों में 30.42 की औसत और 139.27 की स्‍ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं। इस दौरान गिल ने 3 अर्धशतक के साथ ही 1 शतक भी लगाया है। इस प्रारूप में उनका बेस्‍ट स्‍कोर नाबाद 126 रन है।

    आईपीएल में गिल के प्रदर्शन की बात करें तो यह काफी उम्‍दा रहा है। गुजरात टाइटंस के कप्‍तान ने लीग में अब तक 118 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्‍होंने करीब 40 की औसत और 139 की स्‍ट्राइक रेट से 3866 रन बनाए हैं। आईपीएल में गिल ने अब तक 26 अर्धशतक के साथ ही 4 शतक भी ठोके हैं। उनका बेस्‍ट स्‍कोर 129 रन है।

    एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम

    सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), शुभमन गिल (उपकप्‍तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

    एशिया कप 2025 के लिए स्‍टैंड बाय प्‍लेयर

    प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: शुभमन गिल होंगे अंदर तो कौन जाएगा बाहर? सेलेक्शन को लेकर गंभीर-अगरकर के सामने बड़े सवाल

    यह भी पढ़ें- Asia Cup में पाकिस्‍तान को धूल चटाती आई है टीम इंडिया, आंकड़े देख हर भारतीय को होगा गर्व