Asia Cup में पाकिस्तान को धूल चटाती आई है टीम इंडिया, आंकड़े देख हर भारतीय को होगा गर्व
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होगी। वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेबी। 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। इस मैच का दोनों ही टीमों के फैंस को इंतजार है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होगा। वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। इस दिन टीम इंडिया की टक्कर यूएई से होगी। इसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। इस मैच का दोनों ही टीमों के फैंस को इंतजार है।
भारत का पलड़ा भारी है
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का एलान भी हो चुका है। सलमान अली आगा को टीम की कमान सौंपी गई है। इस बीच आइए जानते हैं कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान को हराना आसान रहने वाला है या नहीं। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय टीम का पलड़ा बहुत भारी है।
2 फॉर्मेट में खेला जाता एशिया कप
एशिया कप वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेला जाता है। टी20 फॉर्मेट की शुरुआत 2016 में हुई। अब तक 2 बार ही यह टूर्नामेंट 20 ओवर के प्रारूप में खेला गया है। भारत और पाकिस्तान टीम वनडे फॉर्मेट में एशिया कप में अब तक 15 बार टकराई है। इस दौरान टीम इंडिया ने 8 मुकाबले जीते हैं।
वहीं पाकिस्तान टीम 5 मैच ही जीत सकी है। 2 मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं। वहीं टी20 फॉर्मेट की बात करें तो दोनों टीमों की 3 बार टक्कर हुई। इस प्रारूप में भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 3 में से 2 मैच जीते हैं। साथ ही मैन इन ग्रीन को 1 मैच में सफलता मिली है।
वनडे में हेड टू हेड
- कुल मुकाबले: 15
- भारत जीता: 8
- पाकिस्तान जीता: 5
- बेनतीजा रहे: 2
टी20 में हेड टू हेड
- कुल मुकाबले: 3
- भारत जीता: 2
- पाकिस्तान जीता: 1
एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम
सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।