Asia Cup 2025: India vs Pakistan मैच में होगा करोड़ों का खेल, एक-एक सेकेंड है कीमती; आसमान छू रहे एड के दाम
एशिया कप 2025 की 9 सितंबर से शुरुआत होगी। संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान और हांगकांग टकराएगी। भारतीय टीम अपने पहले मैच में 10 सितंबर को यूएई से भिड़ेगी। अपने दूसरे ग्रुप मैच में टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान से होगी। यह हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 की अगले महीने की 9 तारीख से शुरुआत होगी। संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में होने वाले इस टी20 टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान का सामना हांगकांग से होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी।
अपने दूसरे ग्रुप मैच में टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान से होगी। यह हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के कारण टूर्नामेंट को रद करने की मांग के बावजूद भी एशिया कप हो रहा है। इतना ही नहीं दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है।
फैंस को रहता है इंतजार
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच दर्शकों को आकर्षित करते हैं। दोनों ही टीमों के फैंस मैदान से इस मैच को देखना चाहते हैं। जिनको टिकट नहीं मिल पाता है, वह हर हाल में टीवी या मोबाइल पर इस मैच को देखना चाहते हैं।
दर्शकों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए कंपनियां इन मैचों के दौरान अपने विज्ञापन देने के लिए हमेशा उत्सुक रहती हैं, लेकिन इस साल उन्हें अपने ब्रांड के प्रचार के लिए भारी भरकम रकम चुकानी पड़ रही है। एशिया कप 2025 के प्रसारण और स्ट्रीमिंग राइट्स सोनी टीवी के पास हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के एशिया कप 2025 मैचों के लिए विज्ञापन इन्वेंट्री की कीमत 14-16 लाख रुपये प्रति 10 सेकंड के स्लॉट रखी गई है।
विज्ञापन पैकेज की डिटेल
टीवी के विज्ञापन पैकेज
- को प्रेजेंटिंग स्पॉन्सरशिप: 18 करोड़ रुपये
- एसोसिएट स्पॉन्सरशिप: 13 करोड़ रुपये
- स्पॉट-बाय पैकेज (सभी इंडिया और नॉन इंडिया मैच): 16 लाख रुपये प्रति 10 सेकंड या 4.48 करोड़ रुपये
सोनी लिव पर डिजिटल डील
- को प्रेजेंटिंग और हाइलाइट्स पार्टनर: प्रत्येक 30 करोड़ रुपये
- को पावर्ड बाय पैकेज: 18 करोड़ रुपये
- सभी डिजिटल विज्ञापनों का 30% भारत के मैचों के लिए रिजवर्ड है।
फॉर्मेट के अनुसार विज्ञापन रेट
- प्री-रोल: 275 रुपये प्रति 10 सेकंड (भारत के मैचों के लिए 500 रुपये, भारत-पाकिस्तान के मैचों के लिए 750 रुपये)
- मिड-रोल: 225 रुपये (भारत के मैचों के लिए 400 रुपये, भारत-पाकिस्तान के मैचों के लिए 600 रुपये)
- कनेक्टेड टीवी विज्ञापन: 450 रुपये (भारत के मैचों के लिए 800 रुपये, भारत-पाकिस्तान के मैचों के लिए 1200 रुपये)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।