Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: स्टैंडबाई पर अर्शदीप सिंह, कुलदीप प्लेइंग इलेवन से बाहर? कप्तान शुभमन गिल के बयान ने मचाई हलचल

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:14 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच 31 जुलाई से शुरू हो रहा पांचवां टेस्ट बेहद अहम है। क्योंकि यह भारत और इंग्लैंड के बीच कड़ी टक्कर वाली सीरीज का नतीजा तय करेगा। इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रहा है और उसकी नजर 2018 के बाद से भारत पर अपनी पहली सीरीज जीत पर है। दूसरी ओर भारत सीरीज 2-2 से बराबर करने और अपराजित स्वदेश लौटने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image
    टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं अर्शदीप सिंह। फोटो- PTI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबले पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल के बयानों ने हलचल बढ़ा दी है। गिल के बयानों से यह संकेत मिला है कि कुलदीप यादव को आखिरी मैच की प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुभमन गिल ने संकेत दिया कि अर्शदीप सिंह अंतिम मैच में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। साथ ही शुभमन गिल ने इंग्लैंड के मुख्य स्पिनर के बिना उतरने के फैसले की ओर भी इशारा किया। उन्होंने कहा कि भारत जरूरत पड़ने पर स्पिन की जिम्मेदारी संभालने के लिए रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर पर भरोसा किया जा सकता है। मतलब साफ है गिल कुलदीप के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

    'हमारे पास जडेजा और वॉशी'

    गिल ने आगे कहा, अर्शदीप सिंह को तैयार रहने के लिए कहा गया है, लेकिन हम पिच देखने के बाद प्लेइंग इलेवन पर फैसला लेंगे। इंग्लैंड ने अभी तक कोई मुख्य स्पिनर नहीं चुना है, हमारे पास जडेजा और वॉशी जैसे स्पिनर हैं।

    पांचवें मैच से निकलेगा नतीजा

    गौरतलब हो कि 31 जुलाई से शुरू हो रहा पांचवां टेस्ट बेहद अहम है, क्योंकि यह भारत और इंग्लैंड के बीच कड़ी टक्कर वाली सीरीज का नतीजा तय करेगा। इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रहा है और उसकी नजर 2018 के बाद से भारत पर अपनी पहली सीरीज जीत पर है। दूसरी ओर, भारत सीरीज 2-2 से बराबर करने और अपराजित स्वदेश लौटने के लिए प्रतिबद्ध है।

    बता दें कि चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। मैनचेस्टर टेस्ट में भारत ने दमदार बल्लेबाजी करके चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ कराया था। कप्तान गिल के बाद रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शतक जड़े। यह भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ था जब दूसरी पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े। अब पांचवां मुकाबला निर्णायक साबित होगा।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे पांचवां टेस्ट मैच? कप्तान गिल ने किया खुलासा, पिच क्यूरेटर विवाद पर दी सफाई