IND vs ENG: मजे-मजे में शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने विराट कोहली का सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ दिया। गिल इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। साल 2016 में विराट कोहली ने 655 रन पर बनाए थे। गिल कोहली के आगे निकल गए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं और इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज में ही मजे-मजे में रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे चौथे भारत-इंग्लैंड टेस्ट की दूसरी पारी में शनिवार, 26 जुलाई को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
साल 2016 में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान कोहली ने कुल पांच मैच खेले और दो शतकों और दो अर्द्धशतकों की मदद से 655 रन बनाए। पहली पारी में केवल 12 रन बना पाने वाले गिल को कोहली से आगे निकलने के लिए दूसरी पारी में 37 रनों की जरूरत थी। उन्होंने चौथे दिन के खेल के दूसरे सत्र के दौरान 17वें ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चौका लगाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
जायसवाल के नाम बड़ा रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है। 2024 में भारत-इंग्लैंड के बीच हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान जायसवाल ने पांच मैचों में कुल 712 रन बनाए थे। गिल को जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ने और नंबर 1 स्थान हासिल करने के लिए मौजूदा मैच में 55 रन और बनाने होंगे।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन (भारत के लिए)
- यशस्वी जयसवाल - 712 (2024) भारत में
- शुभमन गिल – 658* (2025) इंग्लैंड में
- विराट कोहली – 655 (2016) भारत में
- राहुल द्रविड़ - 602 (2002) इंग्लैंड में
- विराट कोहली – 593 (2018) इंग्लैंड में
गावस्कर पहले स्थान पर
बता दें कि किसी भारतीय कप्तान द्वारा किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। साल 1978-79 में भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दौरान गावस्कर ने 6 मैच खेले और 732 रन बनाए। गिल को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मौजूदा टेस्ट की दूसरी पारी में 100 से ज्यादा रन बनाने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।