IND vs ENG: हाय! टीम इंडिया ये क्या हो गया... 1983 का शर्मनाक इतिहास दोहरा दिया, इन बल्लेबाजों ने कटाई नाक
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत ने दूसरी पारी में बिना खाता खोले दो विकेट गंवाए। क्रिस वोक्स ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। 42 साल में यह पहली बार है जब भारतीय टीम ने बिना स्कोर किए दो विकेट गंवा दिए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है। बिना कोई रन बनाए पहले ही ओवर में टीम इंडिया के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसकी वजह से टीम इंडिया ने 42 साल पुराना इतिहास दोहरा दिया।
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। भारत के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया की हालत खराब है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाए और 311 रन की बढ़त हासिल की।
बिना खाता खोले यशस्वी-साई लौटे पवेलियन
इसके जवाब में भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय टीम ने पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए। जायसवाल और साई सुदर्शन अपना खाता तक नहीं खोल पाए। पहले ओवर में 2 विकेट गंवाकर भारत ने 42 साल पुराने इतिहास को दोहराया।
1983 में हुआ था पहली बार
दरअसल, भारतीय टीम के साथ ऐसा पहली बार 1983 में हुआ था। तब भारतीय टीम ने टेस्ट मैच की एक पारी में बिना टीम का खाता खुले दो विकेट गंवा दिए थे। ऐसा दिसंबर 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था। मैच चेन्नई में खेला गया था।
इन बल्लेबाजों ने कटाई नाक
उस मैच में अंशुमान गायकवाड़ ने नवजोत सिंह सिद्दू के साथ ओपनिंग की। अंशुमान के आउट होने के बाद दिलीप वेंगसरकर तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और वह भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। सुनील गावस्कर ने नंबर चार पर बल्लेबाजी की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।